×

Raebareli: गौवंश पर भाला से किया हमला, सीवीओ ने लिया संज्ञान, वीडियो वायरल

Raebareli News: वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीवीओ डॉक्टर अनिल कुमार ने पशु चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा है कि गौवंश का तुरंत इलाज कराये और भाला मारने वाले को चिंहित कर उसके खिलाफ कार्रवाई करायें।

Narendra Singh
Published on: 13 Jan 2024 8:53 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: जिले में पशु क्रूरता का दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक गौवंश के पेट में भाला घुसा हुआ है। गौवंश दर्द से तड़पता हुआ इधर-उधर भाग रहा है। खास बात यह कि ग्रामीण भी संवेदनहीन बने रहे और किसी ने इसे निकालने का प्रयास नहीं किया। मामला दीनशाह गौरा ब्लॉक में ग्राम पंचायत के कुरौली बुधकर का है। यहाँ सुबह से ही यह गौवंश बल्लम के दर्द से छटपटाता घूम रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लोग आवारा पशुओं से परेशान हैंं। परेशान लोगों में से किसी ने इसे बल्लम मारा होगा।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीवीओ डॉक्टर अनिल कुमार ने पशु चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा है कि गौवंश का तुरंत इलाज कराये और भाला मारने वाले को चिंहित कर उसके खिलाफ कार्रवाई करायें। ग्रामीण मिथुन सोनकर ने बताया कि यहां पर गौशाला की व्यवस्था नहीं है इसीलिए किसी ने बल्लम मार दिया है और यहां पर गौशालय की व्यवस्था कराई जाए।

इस संबंध में जब अन्य ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीण रामसनेही ने बताया कि सरकार में गौशालय का इंतजाम नहीं किया है। यह गोवंश इधर-उधर घूमते रहते हैं और हम सब काफी परेशान है। ये आवारा घूमते है और खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं। इस वजह से मुझे लगता है किसी ने गुस्से में इसे मार दिया है। जिसने भी किया है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन हमारी सरकार से मांग है, प्रशासन से मांग है कि वह इन आवारा गोवंश को गौशाला में भेजने की कृपा करें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story