×

Raebareli News: रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता डकैती व हत्या में वांछित 12 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

Raebareli News: मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसंवा गांव का था जहां 9 दिसंबर को उमाशंकर साहू के घर में उसके हाथ पैर बांधकर हत्या कर देने के बाद घर में लूट पाट की गई थी घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने एसओजी टीम को लगाया था ।

Narendra Singh
Published on: 14 Dec 2024 3:37 PM IST (Updated on: 14 Dec 2024 4:15 PM IST)
Raebareli News (  Pic- Newstrack)
X

Raebareli News (  Pic- Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता डकैती व हत्या में वांछित इनामी अपराधी को पुलिस ने डकैती के माल के साथ किया गिरफ्तार।मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसंवा गांव का था जहां 9 दिसंबर को उमाशंकर साहू के घर में उसके हाथ पैर बांधकर हत्या कर देने के बाद घर में लूट पाट की गई थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने एसओजी टीम को लगाया था इसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के साथ ही चार लोगों को हिरासत में लिया था ।वहीं एक हत्यारोपी राम सजीवन रैदास निवासी रालपुर थाना सरेनी फरार चल रहा था ।पुलिस में उसकी गिरफ्तारी के लिए 12 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। जिसके बाद पुलिस ने राम सजीवन को सोने चांदी की जेवरात व नगदी समेत गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

वही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस करने के दौरान बताया है कि पांचवा पकड़ा गया आरोपी राम सजीवन रैदास पुत्र सुखराम रविदास निवासी रालपुर थाना सरेनी का रहने वाला है। इसके खिलाफ चोरी और लूट जैसे चार मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं । आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह लोग गैंग बनाकर घर की निशान देही करते हैं और उसके बाद लेजर लाइट के माध्यम से औरों को जानकारी देते हुए उसे घर के अंदर चोरी या लूट की घटना को अंजाम देते हैं। यह गिरोह लेजर लाइट के माध्यम से ही घर के अंदर जाने के लिए अपने ग्रुप के अन्य सदस्यों को हरी लेजर लाइट के माध्यम से इशारा करते हैं। फिलहाल इस पूरे मामले पर अभी छठवा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसको जल्द ही पुलिस कस्टडी में ले लिया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story