×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: ऑनलाइन भैंस खरीदकर लुट गया युवक, व्यापारी ने लगाया हजारों का चूना

Raebareli News: सुनील कुमार ने किसान भाइयों डेरी फार्म नाम के यूट्यूब पर दुधारू भैंस देखकर उसमें लिखे नंबर पर संपर्क करने के बाद जब फोन किया तब भैंस बेचने वाले जयपुर के व्यापारी शुभम ने बताया कि उसके पास अच्छी नस्ल की भैंस उपलब्ध है जो दिन में 18 लीटर दूध देती है।

Narendra Singh
Published on: 1 Feb 2024 5:33 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली में भी अगर आप ऑनलाइन भैंस खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। साइबर ठगों के निशाने पर अब दूध के व्यापारी भी आ चुके है। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के टांडा गांव का है। यहां के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र रामखेलावन अपने गांव में दूध का व्यापार करते है। सुनील कुमार ने किसान भाइयों डेरी फार्म नाम के यूट्यूब पर दुधारू भैंस देखकर उसमें लिखे नंबर पर संपर्क करने के बाद जब फोन किया तब भैंस बेचने वाले जयपुर के व्यापारी शुभम ने बताया कि उसके पास अच्छी नस्ल की भैंस उपलब्ध है जो दिन में 18 लीटर दूध देती है। इसके बाद उसने भैंस का वीडियो बनाकर भी भेजा। वीडियो देखने के बाद सुनील कुमार को भैंस पसंद आ गई।

विक्रेता ने लगाया दस हजार का चूना

उसने उसकी कीमत पूछी, जिस पर भैंस बेचने वाले व्यापारी ने बताया कि भैंस की कीमत ₹55 हजार रुपए है। अगर आप भैंस खरीदना चाहते हैं तो आपको एडवांस में ₹10 हजार रुपए मेरे खाते में भेजना पड़ेगा। उसके बाद जब भैंस आपके घर पर पहुंच जाएगी तो शेष भुगतान ट्रक ड्राइवर को कर देना। इसके बाद सुनील कुमार ने ऑनलाइन भैंस बेचने वाले व्यापारी शुभम के खाते में ₹10000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए लेकिन दूसरे दिन जब भैंस नहीं आई तो उसने भेज बेचने वाले व्यापारी को फोन किया तो उसने कहा ₹25000 और भेजो तब भैंस मिल पाएगी, इसके बाद क्रेता सुनील कुमार को शंका हुई थी उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।




\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story