×

Raebareli News: शराब के नशे में बुजुर्ग को जमकर पीटा, पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

Raebareli News: पीड़ित बुजुर्ग संकटा सिंह ने बताया कि सोनू सिंह और मोनू सिंह मेरे नाती को मार रहे थे तो हम दोनों ने पहुंचकर इनको छुड़ाया। इसके बाद जब हम लोग थाने एप्लीकेशन देने गए तो इन लोगों ने हमारे घर में घुसकर घर में जो भी मिला वह लूट लिया।

Narendra Singh
Published on: 6 Feb 2024 8:27 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली में गांव के एक दबंग ने एक बुजुर्ग और उसके नाती को डंडे से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। लालगंज पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुर का है जहां पर कल देर शाम को शराब के नशे में गांव के हीं दबंग ने बुजुर्ग पर हमला किया। बुजुर्ग ने अपनी जान बचाने के लिए डायल 112 को सूचना दी।

घर से लूट से लिया नगदी समान

मौके पर पहुंची डायल 112 ने भी कोई कार्यवाही नहीं की और बुजुर्ग को थाने में एप्लीकेशन देने की बात कही। जब बुजुर्ग रात में थाने पहुंचा एप्लीकेशन देने के लिए गया तभी गांव के दबंग ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे 12 हजार पांच सौ रुपए व कुछ अन्य सामान लेकर भाग गया। पूरी रात व पूरा दिन बीत जाने के बाद भी लालगंज पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।

पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही - पीड़ित

पीड़ित बुजुर्ग संकटा सिंह ने बताया कि सोनू सिंह और मोनू सिंह मेरे नाती को मार रहे थे तो हम दोनों ने पहुंचकर इनको छुड़ाया। इसके बाद जब हम लोग थाने एप्लीकेशन देने गए तो इन लोगों ने हमारे घर में घुसकर घर में जो भी मिला वह लूट लिया। साढ़े बारह हजार रुपए, कानों की बाली, एक मंगलसूत्र लूट कर चले गए हैं। मेरे बेटे का कल केरल का टिकट है उसको केरल जाना है। थाने में गए तो थानेदार ने कहा कि एप्लीकेशन दे दो कार्रवाई करते हैं और थाने में हमारी सुनी नहीं जा रही है। दबंग खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित ने कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम एसपी के पास जाकर अपनी परेशानी बताएंगे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story