×

Raebareli News: मामूली बात पर दबंगों ने बस में किया तोड़-फोड़, अध्यापकों को पीटा

Raebareli News: ड्राइवर ने कहा कि पीछा करने वाले व्यक्तियों ने गाड़ी को ओवरटेक करके मेरी गाड़ी के सामने खड़ी कर दिया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर जो भी अध्यापक हमारी गाड़ी में बैठे थे उन पर जानलेवा हमला कर दिया है।

Narendra Singh
Published on: 4 Feb 2024 8:10 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली में दबंगों के हौसले बुलंद हो गए है। मामला ऊंचाहार क्षेत्र के वृंदावन होटल पर अध्यापकों ने गाड़ी रोककर खाना खाने के लिए उतर रहे थे तभी दो बस आपस में भिड़ गई जिससे बस में कुछ नुकसान हो गया। इसी बात को लेकर कहां सुनी हुई। तभी बस चालक में ₹1000 देकर समझौता कर लिया, लेकिन जब वहां के दबंग को पता चला तब उन लोगों ने बस का पीछा करके भटोही रेस्टोरेंट के पास गाड़ी में तोड़फोड़ की। दबंगों ने बस चालक व टीचरों को जमकर पीटा। मामला लखनऊ प्रयागराज हाईवे का है जहां अध्यापकों से भरी बस को काफी दूर से पीछा कर रहे अज्ञात लोगों ने गाड़ी को रोककर जमकर पथराव किया।

सड़क जाम कर किया धरना प्रदर्शन

अध्यापकों से भरी बस लखनऊ से कौशांबी जा रही थी। तभी काफी दूर से पीछा कर रहे हैं नवयुवक लड़कों ने पथराव कर दिया। गाड़ी में बैठे अध्यापकों को बुरी तरह से मारा और बस चालक को भी पीटा। दबंगों ने ऊंचाहार क्षेत्र के बटोही रेस्टोरेंट के सामने करीब आधे घंटे तक रोड पर जाम लगा दिया। लोगों ने रोड जाम कर धरना प्रदर्शन किया। मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने तुरंत सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बस चालक ने बताया कि काफी दूर से यह लोग हमारा पीछा कर रहे थे लेकिन हम गाड़ी चलाने के चक्कर में कुछ समझ ना पाए।

दोनों पक्षों ने किया समझौता - कोतवाल

ड्राइवर ने कहा कि पीछा करने वाले व्यक्तियों ने गाड़ी को ओवरटेक करके मेरी गाड़ी के सामने खड़ी कर दिया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर जो भी अध्यापक हमारी गाड़ी में बैठे थे उन पर जानलेवा हमला कर दिया है। ऊंचाहार कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि भदोखा थाना क्षेत्र के वृंदावन होटल के पास बस में टक्कर हुई थी। उसी को लेकर बस का पीछा कर रहे थे और मार पीट कर लिए थे और अब दोनों पक्ष आपस में समझौता करके वापस चले गए है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story