×

Raebareli News: बेटी ने मां और भाई को चाय में दिया जहर, हालत गंभीर

Raebareli News: दोनों को गंभीर हालत में सीएससी जगतपुर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Narendra Singh
Published on: 28 Sept 2023 7:02 PM IST
Daughter poisoned mother and brother in tea
X

Daughter poisoned mother and brother in tea

Raebareli News: एक कलयुगी बेटी ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी मां व मासूम भाई को चाय में जहर दे दिया जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। गंभीर हालत में सीएससी जगतपुर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंपापुर खजुरी गांव का है। जहां आज सुबह किसी बात को लेकर चंद्र नरेश की 18 वर्षीय बेटी रोशनी ने चाय में जहर डालकर अपनी मां गंगा देवी उम्र 35 वर्ष व मासूम भाई सूरज उम्र 10 वर्ष को पिला दिया, चाय पीने के बाद धीरे-धीरे दोनों की हालत बिगड़ने लगी।

घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजन दोनों मां-बेटे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां दोनों मां व मासूम बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दबी जुबान में ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों की डांट फटकार के बाद बेटी ने मां व भाई को जहर दिया है। वहीं पिता चंद्र नरेश ने बताया कि ऊपर खाना बना रही थी और ऊपर गबड़ कर जहर दे दिया है चाय में। हमको भी एक बार दे चुकी है जहर।

डॉ एसके सिंह ईएमओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया कि गंगा देवी 35 साल और उनका लड़का है सूरज जो 10 साल का है। जगतपुर सीएससी से रेफर होकर जिला अस्पताल आया है। पता किया गया तो पता लगा कि सस्पेक्ट प्वाइजनिंग का केस है। गंगा देवी की बेटी ने प्वाइजन दिया है जो गंभीर हालत है इनको भर्ती करके उपचार किया जा रहा है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story