×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: खुले में फेका मृत गौवंश, पंचायत सेक्रेटरी संस्पेंड

Raebareli News: प्रभारी निरीक्षक गदागंज द्वारा खाल उतारने वाले औजार भी ज़ब्त किए गए थे लेकिन उक्त प्रकरण में जिम्मेदारों द्वारा लीपापोती कर दी गई। किसी प्रकार की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Narendra Singh
Published on: 2 Feb 2024 8:30 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack) 

Raebareli News: ऊंचाहार तहसील के जगतपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा धूता की सबसे बड़ी गौशाला में बीती 25 जनवरी को तकरीबन 600 मीटर की दूरी पर गाय और गौ वंश को मृत अवस्था में फेंक दिया गया था। इस घटना के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। सीडीओ पूजा मिश्रा ने अब कार्यवाही की बात कही है। भीषण ठंड और शीत लहर के कारण गायों की मृत्यु हो रही है। वहीं गौशाला के जिम्मेदार गायों को खुले में फेंक देते हैं। और कुछ गायों की खाल उतारी जा रही थी जब ग्रामीणों से पता किया गया तो उनका कहना था की गौशाला के जिम्मेदार ग्राम प्रधान बलराम यादव द्वारा गायों की खाल विक्रय की जाती है, और बड़े पैमाने पर धन अर्जित किया जाता। वहीं जब मौके पर जाकर देखा गया तो गवंशों के कान में टैग लगे हुए थे जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि मरे हुए गाय गऊवंश गौशाला के ही हैं।

ज़िला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पड़े मृत पशुओं के टैग को ज़ब्त करते हुए इसकी पुष्टि भी की कि मृत गाय व गौवंश धूता गऊ आश्रय स्थल के ही हैं। इसके बाद उनके द्वारा एसडीएम ऊंचाहार, सीओ डलमऊ, बीडीओ जगतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गदागंज को मौके पर बुला कर शवों को ज़मीन मे दबवा दिया और जांच कर कार्यवाही की बात कही गई।

प्रभारी निरीक्षक गदागंज द्वारा खाल उतारने वाले औजार भी ज़ब्त किए गए थे लेकिन उक्त प्रकरण में जिम्मेदारों द्वारा लीपापोती कर दी गई। किसी प्रकार की अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पूरे प्रकरण से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया। उनके द्वारा भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई l इस संबंध में जब सीडीओ पूजा यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में पंचायत सिक्ररेटरी को सस्पेंड कर दिया गया है और वीडियो के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी और पशुपालन के भी जो लोग जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story