×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप

Raebareli News: शहर कोतवाली के गोराबाजार स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कार में बैठे एक ठेकेदार पर नकाबपोश हमलावरों ने डंडों व लोहे की राड से हमला बोल दिया।

Narendra Singh
Published on: 5 Feb 2024 5:41 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी आफिस में टेंडर को लेकर ठेकेदार पर बदमाशों ने जान लेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने कार में बैठे ठेकेदार पर प्रहार किया और कार को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद हड़कंप मच गया। ठेकेदार पर हमले की सूचना पर पहूंची पुलिस ने सीसी टीवी कैमरा की मदद से अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली के गोराबाजार स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कार में बैठे एक ठेकेदार पर नकाबपोश हमलावरों ने डंडों व लोहे की राड से हमला बोल दिया। हमले में ठेकेदार व उसके एक साथी को मामूली चोटे आई हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके में हुई इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गई है। आपको बता दे, शहर के इंदिरा नगर निवासी आंनद तिवारी पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार हैं। वह अपने साथी हैप्पी पांडेय के साथ आफिस गए हुए थे। गेट के पास ही वाहन स्टैंड के सामने उन्होने अपनी स्कॉर्पियो खड़ी कर बैठे रहे।

ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष नेता के गुर्गों ने गाड़ी पर हमला किया। हमले में ठेकेदार मामूली रूप से घायल हो गया। पीडब्ल्यूडी विभाग में दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद कार्यालय से कर्मचारी बाहर निकाल कर आ गए। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए पहुंची, लेकिन कोई सफलता नही मिली। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि टेंडर को लेकर विवाद हुआ है। ठेकेदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आनंद तिवारी ने बताया कि आज हम पीडब्ल्यूडी ऑफिस गए थे। वहां पर पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने लोहे के राड से हमारे ऊपर धावा बोल दिया। राड से गाड़ी तोड़ दी। इससे पहले हमारे फोन पर एक तारीख को धमकी दी गई थी। सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि घटना में जो लोग शामिल है सीसीटीवी के मदद से उनको पकड़ा जा रहा है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story