×

Raebareli News: दीनशाह गौरा ब्लाक के बासी रिहायक गाँव मे विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन

Raebareli News: दीनशाह गौरा ब्लाक के बासी रिहायक गाँव मे विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प का आयोजन जिला पंचायत सदस्य संतोष सिंह ने अपने स्व. पिता एसपी सिंह की स्मृति में किया।

Narendra Singh
Published on: 18 Jan 2025 7:36 PM IST
Raebareli News (Social Media)
X

Raebareli News (Social Media)

Raebareli News: दीनशाह गौरा ब्लाक के बासी रिहायक गाँव मे विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प का आयोजन जिला पंचायत सदस्य संतोष सिंह ने अपने स्व पिता एसपी सिंह की स्मृति में किया। इस मेडिकल कैम्प में रायबरेली के नामी गिरामी डॉक्टरों के साथ लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल और रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भाग लिया और कैम्प में आये हजारों ग्रामीण मरीजो का इलाज किया।

मेडिकल कैम्प में मरीजो को मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मुख्यालय से सुदूर गाँव में आयोजित इस विशाल मेडिकल कैम्प में बीपी शुगर की जाँच के साथ हृदय जाँच के निशुल्क ईसीजी, लीवर की फिब्रो जाँच की भी व्यवस्था की गई थी। कैम्प में फिजिशियन, अर्थों, बच्चों, महिला रोग के साथ साथ हड्डी, यूरो के डॉक्टरों ने भी मरीजो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और निशुल्क दवाएं दी।

कैम्प के आयोजक संतोष सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता को विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ अच्छी जाँच करवाना है क्योंकि जाँच सही होने पर इलाज अच्छा होने की संभावना ज्यादा रहती है। गाँव के ग्रामीण झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करवा कर कई बार अपना जीवन खतरे में डाल लेते हैं इस कैम्प में आने से अगर वो यहाँ का पर्चा संबंधित डॉक्टर के पास जाएंगे तो वहाँ भी उनका इलाज हो जाएगा।

बासी रिहायक निवासी स्वर्गीय एसपी सिंह की पुण्यतिथि पर विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज एवं क्षेत्र से आए हुए बड़ी संख्या में विभिन्न बीमारी के रोगियों का निःशुल्क जांच कर इलाज हुआ विभिन्न रोगों से संबंधित जांच भी कराई गई । डाक्टर ओमिका चौहान, डॉ डी आर मौर्य, मनीष सिंह चौहान, नेहा गुप्ता, नीरज सैनी डॉ बृजेश सिंह डॉक्टर के एस सिंह, डॉक्टर आशीष पांडे आदि डॉक्टर के द्वारा मरीज का इलाज किया गया और उन्हें मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया।

इसके पहले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची दीनशाह गौरा ब्लॉक प्रमुख सविता मौर्या व खंड विकास अधिकारी अशोक सचान स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य इन्जीनियर संतोष सिंह चौहान सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ फुन्नू सिंह ने किया कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आए हुए विशिष्ट गण को अंग वस्त्र व श्री राम चित्र भेट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर सुरेंद्र प्रताप सिंह भोलेश्वर सिंह ,शोभित सिंह चौहान, अजय सिंह,पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story