×

Raebareli News: कुण्डा कस्बे के पास डिवाइडर से टकराई श्रद्धालुओं की कार आधा दर्जन से अधिक घायल, चार की हालत नाजुक

Raebareli News: प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं। श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे हड़कम्प मच गया। आनन फानन में घायलों को निकाला गया।

Narendra Singh
Published on: 10 Feb 2025 9:27 AM IST (Updated on: 10 Feb 2025 9:30 AM IST)
Raebareli News (Photo Social Media)
X

Raebareli News (Photo Social Media)

Raebareli News: रायबरेली प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्ते को लेकर लगातार हो रही दुर्घटनाएं रुकने को नाम नहीं ले रही है भारी संख्या में रोड पर भीड़ होने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हर दिन कम से कम तीन चार हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला अनियंत्रित कार का डिवाइडर से टकराने का है जिसमें आधा दर्जन घायल हुए हैं। पांच की हालत गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं। श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे हड़कम्प मच गया। आनन फानन में घायलों को निकाला गया। पुलिस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया। सड़क हादसे में मासूम बच्चे व महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती कर इलाज किया जा रहा। महिला समेत पांच की हालत नाजुक बताई जा रही । रायबरेली जनपद की सीमा पर स्थित प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कस्बे के पास की घटना बताई जा रही है। हादसा कैसे हुआ इसका तत्काल पता नहीं चल सका है।

डॉ अतुल पांडेय ईएमओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया की ऊंचाहार सीएचसी से रिफर होकर आए है श्रद्धालु लोग है प्रयागराज से गंगा स्नान कर के लौट रहे थे तभी रोड एक्सिडेंट में सात लोगो में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिसमें बाकी इलाज किया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से खचाखच भरी ट्रेन चल रही है। ट्रेन के डिब्बे के सभी दरवाजे बंद रहते हैं। प्रयागराज संगम को जाने वाली गाड़ी संख्या 14308 रात्रि के लगभग 2:25 पर प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन आती है लेकिन ट्रेन के डिब्बे के सभी दरवाजे बंद रहते हैं जिससे रायबरेली के रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु डिब्बे के दरवाजे पीटते रहे मगर कुंभ को जाने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों ने अंदर से ही दरवाजा को लॉक कर दिया था।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story