×

Raebareli News: दिव्यांग पति-पत्नी को नहीं मिल रही पेंशन, बैटरी चलित ट्राईसाईकिल

Raebareli News: महाराजगंज तहसील के बिशनपुर गांव से दिव्यांग ज्ञानवती किसी तरह से बस से अपने दिव्यांग पति के साथ दिव्यांग कार्यालय पहुंची। महिला 80% विकलांग है फिर भी उसे बैटरी चलित ट्राईसाईकिल नहीं मिली

Narendra Singh
Published on: 27 Jan 2025 4:09 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Social Media)

Raebareli News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगों के सम्मानजनक जीवन यापन को लेकर लगातर दिव्यांगों के लिए नई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। लेकिन केंद्र प्रदेश की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने में जिम्मेदार मशीनरी रुचि नहीं ले रही, जिसके चलते सरकार की लाभप्रद योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल नहीं पा रहा है। इसकी झलक रायबरेली के विकास भवन में देखने को मिली, जहां पर महाराजगंज तहसील के बिशनपुर गांव से एक दिव्यांग महिला ज्ञानवती किसी तरह से बस से अपने दिव्यांग पति के साथ दिव्यांग कार्यालय पहुंची।

महिला 80% विकलांग है फिर भी उसे बैटरी चलित ट्राईसाईकिल नहीं मिली और तो और उसकी और उसके पति की पेंशन रुकी हुई है। पैरों से चलने से लाचार महिला किसी तरीके से विकास भवन पहुंची, जहां पर उसने अपनी आपबीती बताई। कार्यालय पहुंचने पर उससे यह पता चला कि केवाईसी और डीबीटी ना होने के चलते उसकी पेंशन रुकी हुई है और यह पेंशन कई महीने से नहीं मिल रही है जिसके चलते जीवन यापन में परेशानी हो रही है। अगर उसे इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल मिल जाती तो उसे आने-जाने की समस्या से थोड़ी राहत मिल जाती लेकिन वह कई बार कार्यालय आई लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

वहीं जब दिव्यांग महिला का बयान लेते समय कनिष्ठ सहायक ने देखा तो तुरंत महिला के पास जाकर उस कागज लेना शुरू कर दिया और कहा कि जल्द ही आपका पेंशन आ जाएगी बैटरी संचालित ट्राई साइकिल को भी वादा किया। महिला कई चक्कर लगा चुकी है। लेकिन सिवाय आश्वासन के उसे कुछ हासिल नहीं हो रहा है।




Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story