×

Raebareli News: महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

Raebareli News: मंदिरों में साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यहाँ के कार्यों से सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दे दिये हैं।

Narendra Singh
Published on: 24 Feb 2025 4:34 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli Mahashivratri News (Image From Social Media)

Raebareli News: महाशिवरात्रि से पहले जिला प्रशासन ने ज़िले भर के शिव मंदिरों का निरीक्षण किया है। मंदिरों ने साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यहाँ के कार्यों से सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दे दिये हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे ज़िले में ऐसे दर्जन भर से ज़्यादा शिव मंदिर हैं जहाँ अपार भीड़ होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इन मंदिरों पर शिवरात्रि पर पहुँचने में कोई दिक्कत न हो इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई लाइट व्यवस्था को पूर्ण कर लिया गया है सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम कर लिए गए हैं।

हर्षिता माथुर.. जिलाधिकारी

वहीं सीएमओ नवीन चंद्रा ने बताया की जिले के सभी सीएचसी अधीक्षक को बताया गया है की अपने अपने यहां पर पड़ने वाले मंदिरों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे वहीं दूसरा मामला रायबरेली में कड़ी सुरक्षा के बीच आज से बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षा के रायबरेली में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे 72915 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए 7 सचल दल और 7 ही जोनल मजिस्ट्रेट लागये गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 109 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लागये गए हैं। रायबरेली के सभी परीक्षा केदो पर सीसीएन टीवी की निगरानी में हाई स्कूल के 38000 से अधिक छात्र और इंटरमीडिएट के 35000 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ यशवीर सिंह शहर के कई परीक्षा केदो का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story