×

Raebareli News: जिला प्रशासन ने की कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी पूरी, रूट भी डायवर्जन

Raebareli News: यातायात प्रभारी ने बताया कि आवागमन को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से 8 टीएसआई, 11 दीवान, 13 कांस्टेबल और 41 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।

Narendra Singh
Published on: 12 Nov 2024 8:48 PM IST
Raebareli News: जिला प्रशासन ने की कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी पूरी, रूट भी डायवर्जन
X

Raebareli News: social media

Raebareli News: 15 नवंबर को होने वाली कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया जा रहा है। 14 नवंबर से 16 नवंबर तक सुरक्षा के तौर पर रूट डायवर्ट किया गया है। जिसमें मुंशीगंज से डलमऊ, जगतपुर से डलमऊ, ऊंचाहार से डलमऊ, लालगंज से डलमऊ जाने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। फतेहपुर से मानकपुर रोड डलमऊ जाने वाले सभी भारी वाहन गंगा नदी पुल के पार प्रधान ढाबा जाने पर प्रतिबंध रहेगा। फतेहपुर से गेगासोन रायबरेली आने वाले नहीं जा सकेंगे, मुंशीगंज, जगतपुर, ऊंचाहार की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन पुलिस लाइन चौराहा होते हुए सई नदी फ्लाईओवर से लालगंज और आगे भेजे जाएंगे। यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है, जिससे मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। श्रद्धालुओं की मदद के लिए यातायात पुलिस मुस्तैद रहेगी। किसी को भी रूट को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी और इस बार ट्रैक्टर-ट्रॉली पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखी तो उसका चालान किया जाएगा।

मेले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहेंगे सड़क पर: अजय तोमर

रायबरेली- कार्तिक पूर्णिमा के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। यातायात प्रभारी ने बताया कि आवागमन को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से 8 टीएसआई, 11 दीवान, 13 कांस्टेबल और 41 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। बाइक सवार मोटरसाइकिल पर यात्रा न करें, भीड़ के बजाय मोटरसाइकिल पर दो लोग ही यात्रा करें और दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट पहनें और सावधानी से वाहन चलाएं।

ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा न करने की अपील

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों से कहा है कि कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले अपने थाने और चौकी पर प्रधान और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर लें और उस अवधि में ट्रैक्टर ट्रॉली, भारी वाहन और मालवाहक वाहनों पर बैठकर मेला क्षेत्र में यात्रा न करें। इन वाहनों में यात्रा करते समय दुर्घटना होने की प्रबल संभावना रहती है, तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story