×

Raebareli News : डिडौली गांव पहुंची डीएम, गेहूं की अच्छी पैदावार पर जताई खुशी

Raebareli News : गेहूं की पैदावार की हकीकत देखने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज, सदर तहसील क्षेत्र के अमांवा ब्लॉक के डिडौली गांव में पहुंची।

Narendra Singh
Published on: 7 April 2025 1:48 PM IST (Updated on: 7 April 2025 1:49 PM IST)
Raebareli News
X

District Magistrate reached Didauli village (social media)

Raebareli News: गेहूं की पैदावार की हकीकत देखने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज, सदर तहसील क्षेत्र के अमांवा ब्लॉक के डिडौली गांव में पहुंची। क्रॉप कटिंग के दौरान वरदान गोल्ड गेहूं उत्पादकता का आकलन किया गया। अच्छी पैदावार होने पर खुशी जताई। इस दौरान उनकी देख-रेख में एक निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में फसल कटाई की गई ताकि उत्पादकता का आकलन किया जा सके। यह प्रक्रिया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी मौसम में फसल कटाई के लिए की गई थी।

क्रॉप कटिंग का उद्देश्य

  • - गेहूं की पैदावार की वास्तविक स्थिति का आकलन करना
  • - उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाना
  • - किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित बीमा कवरेज प्रदान करना

इस निरीक्षण के दौरान राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अच्छी पैदावार देखकर खुशी जताई। यह पहल किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। वहीं, जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया की हम लोग आज ग्राम डिडौली गांव में आए है। यहां पर क्रॉप कटिंग की गई है, जिसमें वरदान गोल्ड गेंहू बोया गया था उसमें अच्छी पैदावार देखने को मिली है और मौसम का भी आकलन किया जाता है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story