×

Raebareli News: शहर के देवानंदपुर में 59 बीघा तालाब की जमीन मुक्त, पालिका को हैंडोवर

Raebareli News: नगर पालिका क्षेत्र के देवानंदपुर में स्थित इस ज़मीन पर फिलहाल काश्तकारी हो रही थी। बताया जा रहा है कि भू माफियाओं की इस ज़मीन पर. नज़र थी जिसे बाद में प्लाट बनाकर बेचने की तैयारी थी

Narendra Singh
Published on: 19 Dec 2024 10:00 PM IST
Raebareli News: शहर के देवानंदपुर में 59 बीघा तालाब की जमीन मुक्त, पालिका को हैंडोवर
X

शहर के देवानंदपुर में 59 बीघा तालाब की जमीन मुक्त, पालिका को हैंडोवर (newstrack)

Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अवैध कब्जे को लेकर तहसील स्तर पर बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हो आज इसी क्रम में. रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अवैध कब्ज़ेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। यहाँ करोड़ों रुपये कीमत की पंद्रह हेक्टेयर ज़मीन को अवैध कब्ज़ेदारों से मुक्त कराया गया है। पांच गाटों में विभक्त यह ज़मीन भू-अभिलेखों में तालाब दर्ज है।

नगर पालिका क्षेत्र के देवानंदपुर में स्थित इस ज़मीन पर फिलहाल काश्तकारी हो रही थी। बताया जा रहा है कि भू माफियाओं की इस ज़मीन पर. नज़र थी जिसे बाद में प्लाट बनाकर बेचने की तैयारी थी। एसडीएम सदर और जवाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर तहसीलदार सदर की अगुवाई में टीम भेजकर इस ज़मीन को कब्ज़े में लेने के बाद इसका चिन्हांकन करा दिया गया है।

19 दिसम्बर 2024 को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा एवं तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 59 बीघा जमीन जिसकी कीमत 40 करोड़ के लगभग है और राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है, नगर पालिका व राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से पूरी जमीन की नाप कर अवैध कब्जेदारों से मुक्त करा दिया तथा पूरी जमीन नगर पालिका को हैंडोवर भी कर दी गई।इस मौके पर नायब तहसीलदार रमाशंकर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, लेखपाल रविकान्त त्रिपाठी, अंजनी मिश्रा, उमेश दीक्षित एवं नगर पालिका से राजस्व निरीक्षक गौरव शुक्ला समेत पूरी टीम मौजूद रही।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story