×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: आईजीआरएस की खराब रैंकिंग को लेकर डीएम का पारा गरम, इन अधिकारियों का वेतन रुका

Raebareli News: खराब आईजीआरएस रैंकिंग को लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने नाराजगी जताते हुए कई अधिकारियों का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया है।

Narendra Singh
Published on: 14 Nov 2024 10:31 PM IST
District Officer Harshita Mathur took action against 12 officers for poor IGRS ranking
X

खराब आईजीआरएस रैंकिंग को लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने 12 अधिकारियों पर की कार्रवाई: Photo- Newstrack

Raebareli News: आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जनपद रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इन अधिकारियों का नवम्बर माह का वेतन रोकते हुए भविष्य में सही ढंग से कार्य करने की हिदायत दी है।

जनपद की रैंकिंग 62वें स्थान पर

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में जनपद की रैंकिंग 62वें स्थान पर होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने समय पर निस्तारण नहीं करने वाले एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला, एसडीएम सलोन मिथिलेश त्रिपाठी, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा ,लालगंज के बीईओ मगनदीप सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रामविलास यादव, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जल निगम (ग्रामीण) अधिशासी अभियंता ए रहमान, डीआईओ एनआईसी बृजेश तिवारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रभात नारायण तिवारी, लालगंज तहसील के प्रभारी तहसीलदार शंभू शरण पांडेय का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

डीआईओ एनआईसी सहित दो तहसीलदारों को स्पष्टीकरण

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तहसीलदार ऊंचाहार आकांक्षा दीक्षित और तहसीलदार सलोन दीपिका और डीआईओ एनआईसी बृजेश तिवारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि जनशिकायतों का निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल होना चाहिए। आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण के प्रति थोड़ी भी लापरवाही ना बरती जाए। अन्यथा की स्थिति में इससे भी गंभीर कार्रवाई हो सकती है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story