TRENDING TAGS :
Raebareli: आगामी चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक, अफसरों को दिए दिशा निर्देश
Raebareli News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथों और क्षेत्रों की अभी से गहन समीक्षा कर लें।
Raebareli News: जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ महात्मा गांधी सभागार में बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देना था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथों और क्षेत्रों की अभी से गहन समीक्षा कर लें। बूथों पर आने जाने में मतदाताओं को असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि शस्त्र रजिस्टर और चुनाव रजिस्टर अभी से ठीक कर लिए जाए।
अराजक तत्वों पर रखें कड़ी नजर - पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी अपने मजरों में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर ले जो पहले से भी विवादित रहे हैं। इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति के द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया मनाया ना जाए। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाए।
मृत और बुजुर्ग लोगों को पाबंद करने के सवाल पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि पूरी कोशिश की जा रही है कि ऐसा ना हो बहुत बुजुर्ग हो या जिनकी मृत्यु पूर्व में हो चुकी है उनको बहुत सावधानी से वेरीफाई किया जाए। गांव जाकर के जितने भी पूर्व में इंसिडेंट हो चुके हैं उन सब कुछ चिन्हित करके सूची बनाई जाए और पूरी कोशिश है कि इसकी पुनरावृत्ति ना हो। बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त सभी उप जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकार उपस्थित रहे।