TRENDING TAGS :
Raebareli News: कुम्भ की जानकारी देने वाली एलईडी लाइट का डीएम ने किया उद्घाटन
Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि एलईडी पर कुम्भ से जुड़ी जरूरी जानकारी श्रद्धालु ले सकेंगे। यह एलईडी शहर कोतवाली के डिग्री कालेज चौराहे पर लगाई गई है।
Raebareli News: रायबरेली में कुम्भ की जानकारी देने वाली एलईडी डिस्प्ले का डीएम ने बुधवार को उद्घाटन किया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि एलईडी पर कुम्भ से जुड़ी जरूरी जानकारी श्रद्धालु ले सकेंगे। यह एलईडी शहर कोतवाली के डिग्री कालेज चौराहे पर लगाई गई है। इस एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन से कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने का नजारा शहर वासियों को भी देखने को मिल सकेगा।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नगर पालिका परिषद द्वारा फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहे पर आउटडोर एल0ई0डी0 डिस्प्ले सिस्टम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत प्रचार से जुड़ी इस स्क्रीन की स्थापना कराई गई है,इस परियोजना की लागत लगभग 18.00 लाख रुपए,05 वर्ष के संचालन और रखरखाव सहित है। इस डिस्प्ले के माध्यम से सरकार की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे जनसामान्य जागरूक होकर उन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही विज्ञापन के द्वारा नगर पालिका को आय भी अर्जित होगी। विज्ञापन से मिलने वाली धनराशि को शहर के विकास कार्यो में भी खर्च किया जाएगा।
इस मौके पर एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि आज हमारी अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली का जो इंसेंटिव है, नगर विकास विभाग के द्वारा एक एलईडी को लगाया जा रहा है जिसमें सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, पर्यावरण है और महाकुंभ को लेकर आसान तरीके से जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। महाकुंभ को लेकर सभी विभागों लगा दिया गया है। जैसे विद्युत विभाग, चिकित्सा शिक्षा, सुरक्षा होडिंग, एरिया पशु चिकित्सक सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है और व्यवस्था भी की जा रही है।