×

Raebareli News: वर्ल्ड होम्योपैथी समिट में सर्वोच्च चिकित्सा सम्मान से सम्मानित होंगे डॉ. रमेश श्रीवास्तव

Raebareli News: रायबरेली के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रमेश श्रीवास्तव को जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथी समिट में होम्योपैथी के सर्वोच्च चिकित्सा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

Narendra Singh
Published on: 6 April 2025 8:15 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: रायबरेली के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रमेश श्रीवास्तव को जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथी समिट में होम्योपैथी के सर्वोच्च चिकित्सा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह समिट 10 अप्रैल को होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल क्रिश्चियन फेडरिक हैनीमेन की जयंती और अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक दिवस पर आयोजित की जा रही है।

10 अप्रैल को बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड जर्मनी में विश्व होम्योपैथी शिखर सम्मेलन-3 की मेजबानी करेगा, जो भारतीय होम्योपैथी के लिए स्वर्ण युग की शुरुआत का प्रतीक होगा।

10 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व होम्योपैथी दिवस होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनीमैन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह दिन स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए प्राकृतिक और समग्र दृष्टिकोण के रूप में होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है।

डॉ. श्रीवास्तव की उपलब्धियाँ:

- वर्ल्ड होम्योपैथिक सम्मिट दुबई में सम्मानित किया जा चुका है

- यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा सम्मानित

- झारखंड के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित

समिट के बारे में:

- 25 देशों के प्रमुख होम्योपैथिक चिकित्सक भाग ले रहे हैं

- प्रोफेसर डॉ. डारली डी एफ बुची (ब्राजील), प्रो. रोनाल्ड मूरे (यूके), डॉ. पोर्शीया बर्नर्ब्लट (अमेरिका) जैसे प्रमुख चिकित्सक शामिल हैं

- डॉ. श्रीवास्तव जर्मनी समिट के अलावा फ्रांस और स्विट्जरलैंड में भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि होम्योपैथी ही एकमात्र चिकित्सा प्रणाली है जो संपूर्ण मानवता को रोगमुक्त रखने का दम रखती है। उन्होंने शासन से होम्योपैथी को संरक्षण प्रदान करने की मांग की है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story