×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: पानी की बूंद गिरने पर शराबी ने बच्चे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Raebareli News: रामबरन की तहरीर पर किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज कर, दबंग रामचंद्र चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Narendra Singh
Published on: 21 Sept 2023 8:53 PM IST (Updated on: 21 Sept 2023 8:54 PM IST)
X

drunkard beats a child to death in Raebareli

Raebareli News: रायबरेली में एक शराबी ने ट्यूबवेल पर नहा रहे बच्चे को पानी की बूंदें पड़ जाने से नाराज़ होकर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। पिटाई से मरणासन्न हुए किशोर ने आज दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके के पूरे ठाकुरदीन के पुरवा का है। यहां के रहने वाले रामबरन नाई का 14 वर्षीय बेटा विशाल रामेश्वर के ट्यूबवेल पर बीती 16 तारीख को नहाने गया था। नहाने के दौरान उधर से गुज़र रहे रामचंद्र चौहान के ऊपर पानी की कुछ बूंदे पड़ गईं। शराब के नशे में धुत्त रामचंद्र को पानी की बूंदे पड़ना नागवार लगा और उसने किशोर को निर्दयता से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। रामचंद्र चौहान की इलाके में दहशत है लेहाज़ा परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही इलाज कराते रहे। आज इलाज के दौरान जब किशोर की मौत हो गई तब परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। रामबरन की तहरीर पर किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजकर दबंग रामचंद्र चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story