×

Raebareli News: अनियंत्रित कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

Raebareli News: लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित तेज रफ्तार कार बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी।

Narendra Singh
Published on: 10 Dec 2023 12:58 PM IST
Raebareli news
X

रायबरेली में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित तेज रफ्तार कार बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गये है। जिन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामला जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग का है। जहां तेज रफ्तार कार ने सुबह नित्यक्रिया के लिए घर से निकले सुंदरलाल (65) निवासी ओम नगर टक्कर मार दी। लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार टक्कर मारते हुए हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई।

कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी तीन लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां सभी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story