TRENDING TAGS :
Raebareli News: कर्मचारी ने सीएमस पर लगाया गाली-गलौज व अपमानित करने का आरोप, संगठन ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
Raebareli News: कर्मचारी लालचंद राय का कहना है कि यह बात सच है कि मेरी नाइट ड्यूटी थी और मेरी तबीयत खराब थी मैं सिस्टर को बता कर घर चला गया था। सीएमएस ने फोन करके जब बुलाया तो मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी, मुझे बदतमीज कहा।
Raebareli News: रायबरेली जिला अस्पताल के सीएमएस पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने भद्दी भद्दी गलियां देने का आरोप लगाया है। गाली गलौज का मामला कर्मचारी संगठन तक पहुंच गया है। अब कर्मचारी संगठन आंदोलन की तैयारी कर रहा है। हालांकि जब सीएमएस से इस बारे में बात की गई तो उन्होने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को निराधार बताया है।
जानकारी के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लालचंद राय की ड्यूटी दो दिन पहले वार्ड नंबर 2 में लगी थी और उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। यह बात सिस्टर को बताकर वह घर चले गए थे और उसके बाद सीएमएस महेंद्र कुमार मौर्य आकस्मिक निरीक्षण पर आ गए और कर्मचारी को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया। सीएमएस ने इनको फोन करके ड्यूटी पर वापस बुलाया और उसके बाद इनको भद्दी-भद्दी गालियां दी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के महामंत्री शाहरुख खान ने बताया कि वह अस्वस्थ थे। लेकिन फिर भी ड्यूटी कर रहे थे। उनकी नाइट ड्यूटी लगा दी गई थी। मुझे लगता है कि किसी रंजिश वश उन्होंने हमारे कर्मचारियों को गालियां दी है। सीएमएस अगर अपनी गलती नहीं मानते हैं तो संगठन आंदोलन करेगा।
कर्मचारी लालचंद राय का कहना है कि यह बात सच है कि मेर मेरी नाइट ड्यूटी थी और मेरी तबीयत खराब थी मैं सिस्टर को बता कर घर चला गया था। इन्होंने फोन करके जब बुलाया तो मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी, मुझे बदतमीज कहा।
जिला अस्पताल के सीएमएस महेंद्र कुमार मौर्य ने इन आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि अगर तबीयत खराब थी तो छुट्टी ले लेते। आप बिना बताए ड्यूटी छोड़कर चले जाएंगे तो अस्पताल का काम कैसे चलेगा? मैंने किसी को कोई गाली नहीं दी है। अलबत्ता जब इनको फोन करके बुलाया गया तो यह और उनके परिजन आकर बदतमीजी करने लगे।