TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान, बोले-बिजली की बदहाल व्यवस्था के लिए अखिलेश सरकार जिम्मेदार

Raebareli News: ऊर्जा मंत्री यहां नेवाजगंज में 132 केवी के लगने वाले पावर हाउस के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके साथ ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर भी पहुंचे थे।

Narendra Singh
Published on: 4 Oct 2023 10:56 PM IST
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: 2024 को लेकर जहां भाजपा अपनी कमर कस ली है वहीं सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लगातार रायबरेली के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह विकास की गंगा बहाते हुए ऊर्जा मंत्री से पावर हाउस का शिलान्यास कर कई गांवों को बिजली आपूर्ति के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वहीं रायबरेली में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिजली की बदहाल व्यवस्था के लिए उनकी सरकार ही जिम्मेदार है।

दरअसल एके शर्मा से जब यह सवाल पूछा गया कि अखिलेश यादव हर मंच से कहते हैं कि भाजपा वाले बताएं उन्होंने कितने नये पॉवर प्लांट लगाए हैं। इसका जवाब देते हुए एके शर्मा ने कहा कि यही सवाल अखिलेश जी को मुख्यमंत्री रहते अपने अधिकारियों से पूछना चाहिए था। एके शर्मा ने कहा कि आज बिजली की जो भी बदहाली है उसके लिए अखिलेश और उनकी सरकार जिम्मेदार है।

हालांकि एके शर्मा ने इस दौरान भाजपा के कार्यकाल में एक भी नए बने पॉवर प्लांट का नाम न बताकर अखिलेश यादव के सवाल को खुद ही सत्य साबित किया है। ऊर्जा मंत्री यहां नेवाजगंज में 132 केवी के लगने वाले पावर हाउज के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके साथ ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर भी पहुंचे थे। यह पावर हाउस राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के गांव में लगेगा।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story