TRENDING TAGS :
Raebareli News: आबकारी विभाग ने 25 दुकानों को लॉटरी के माध्यम से किया आवंटित
Raebareli News: सभी आवंटित दुकानदारों के पास एसएमएस के माध्यम से सूचना पहुंच जाएगी और इसके बाद आगे की प्रक्रिया कराई जाएगी जिसमें जो भी संबंध शुल्क है उसको जमा कराकर दुकान आवंटित की जाएगी।
Raebareli News: रायबरेली आबकारी आयुक्त के निर्देशन में नामित प्रतिनिधि एसएन दुबे की देखरेख में ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया से दुकानों के रजिस्ट्रेशन सम्पन्न कराए गए। रजिट्रेस्ट्रेश की प्रक्रिया आनलाइन थी। शहर में लगभग 25 दुकानों का आवंटन किया गया, जिसमें 16 दुकानें देशी मदिरा, दो दुकान अंग्रेजी शराब और दो मॉडल शॉप के लिए आवंटित की गईं। इसके अलावा पांच दुकानें बियर के लिए आवंटित की गई हैं। सभी आवंटित दुकानदारों के पास एसएमएस के माध्यम से सूचना पहुंच जाएगी और इसके बाद आगे की प्रक्रिया कराई जाएगी जिसमें जो भी संबंध शुल्क है उसको जमा कराकर दुकान आवंटित की जाएगी।
रायबरेली जिले में लगभग 50 दुकानें आवंटित होनी थी, लेकिन 25 फार्म ही उपलब्ध हुए थे। इसलिए इस प्रक्रिया को 25 दुकानें आवंटित करते हुए आगे की प्रक्रिया फिर से कराई जाएगी, जिसमें 25 दुकान और आवंटित की जाएगी। आबकारी अधिकारी रायबरेली रविंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिनको भी दुकान उपलब्ध हुई है, उनको आबकारी अधिनियम के तहत जो भी दिशा निर्देश हैं, उन्हें मानक के अनुरूप ही अपनी दुकानें संचालित करनी होगी, जैसे की शराब की दुकानों पर सिर्फ बिक्री कर सकेंगे, नाकि वहां बैठाकर शराब पिलाने की प्रक्रिया कर पाएंगे। यही नियम बियर की दुकानों पर लागू रहेंगे।
उन्होने बताया कि मॉडल शॉप में ही आप शराब बैठाकर पिला सकेंगे और वहां पर कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी। साफ सफाई की व्यवस्था व खाद्य सामग्री जो भी वहां पर रखी जाएगी वह भी गुणवत्ता पूर्वक ही होनी चाहिए, जिनकी समय-समय पर आबकारी की टीम जानकारी लेती रहेगी। इस दौरान किसी भी दुकान पर नियम के विरुद्ध काम करते पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उसके लाइसेंस को भी निरस्त किया जा सकता है। इन्हीं सब बातों के साथ सभी को सख्त हिदायत देते हुए आबकारी अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने नए आवंटित दुकानदारों को बधाई दी है।