TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: रायबरेली के सलोन में फर्जी प्रमाण पत्र मामले के तार आईएसआई से जुड़े होने की आशंका- अजय अग्रवाल

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पुनः लिखा पत्र उ. प्र. पुलिस डी.जी.पी. प्रशांत कुमार को फ़ोन कर प्रकरण की पूरी जानकारी भी दी - अजय अग्रवाल

Narendra Singh
Published on: 20 July 2024 9:02 PM IST
Raebareli News- Newstrack - Photo
X

Raebareli News- Newstrack - Photo

Raebareli News: पूर्व रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज पुनः पत्र लिखकर बताया है कि रायबरेली के सलोन में हुए फर्जी जन्मप्रमाण पत्र का मामला सलोन से शुरू होकर कई अन्य जिलों तथा राज्यों तक फैला हुआ है | इसमें जनसुविधा केंद्र संचालक जीशान खान व उसके पिता रियाज खान मास्टरमाइंड है | साथ ही साथ ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह यादव का भी सक्रिय संलिप्तता प्रतीत होती है | इन्होने करोड़ों की संपत्ति इसी फर्जी जन्मप्रमाण पत्रों को बनाने से अर्जित की है |


यह सारा पैसा विदेशों से आया है। इस फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों के तार देश के अन्य शहरों तथा अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हुए हैं तथा वहां भी यह फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बने हैं मगर एक ही जगह सलोन से बीस हज़ार फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों के बनने का मामला सबसे अलग है और यही जीशान खान तथा रियाज खान पूरे देश में चल रहे इस फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले के मास्टरमाइंड मालूम पड़ते हैं । अजय अग्रवाल ने पत्र में आगे लिखा है कि पाकिस्तानी एजेंसी आई.एस.आई. तथा बांग्लादेशी एजेंसियों का इस प्रकरण से सम्बन्ध होने की पूर्ण संभावना है | देश तथा विदेश के जो लोग भी इसमें लिप्त हैं उन पर त्वरित कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए |


इस मामले में लिप्त देश के अन्य जगहों पर मौजूद देशद्रोही देश को छोड़कर भाग सकते हैं | भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आगे अपने पत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि ऐसे देशद्रोहियों के लिए और भी कड़े कानून बनाने होंगे | रूस तथा चीन में ऐसे कृत्यों के लिए सजाए मौत तक का प्रावधान है, उसी प्रकार के कानून भारत में भी बनाए जाने की आवश्यकता है नहीं तो जिशान खान तथा रियाज खान जैसे देशद्रोहियों के हौसले पस्त नहीं होंगे, और ऐसे लोग देश की सुरक्षा, अखंडता तथा संप्रभुता के लिए खतरा हैं।


भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया है कि इस प्रकरण को बेहद गंभीरता पूर्वक लेते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आई. बी.), राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए ) सी.बी. आई. तथा अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को तत्काल दंडित किया जाये |अजय अग्रवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री को इस प्रकरण से संबंधित राष्ट्रीय समाचार पत्रों की कतरनें भी भेजी हैं |इसके साथ ही आज भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार को फोन कर इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story