TRENDING TAGS :
Raebareli News: युवक की मौत मामले में परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया मना, मांग सुनकर प्रशासन के उड़े होश
Raebareli News: अनूप की मौत के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। मृतक के परिवार के साथ ही पड़ोसियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। गुस्साए परिजनों ने शव को आरोपियों के गेट के सामने रख दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
Raebareli News: घर से काम के लिए ले जाए गए मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने ठेकेदार और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों ने आज शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है।
मामला ऊंचाहार कोतवाली नगर के हसनगंज का है। मृतक अनूप कुमार के परिजनों का कहना है कि 6 दिसंबर को ननकू का पुरवा निवासी पुत्तन यादव अपने बेटे अनूप को ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने के लिए ले गया था, लेकिन महज एक घंटे बाद ही मृतक के भाई का फोन आया कि उसे करंट लग गया है और ऊंचाहार सीएचसी आओ, लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने अनूप को मृत घोषित किया, आरोपी पुत्तन और उसका बेटा अंकुश अस्पताल से भाग गए। जिसके बाद हमने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी, और पीड़ित परिवार पर दबाव बना रही है।
अनूप की मौत के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। मृतक के परिवार के साथ ही पड़ोसियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। आज जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर आया तो गुस्साए परिजनों ने शव को आरोपियों के गेट के सामने रख दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए मनाते रहे। लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था, उल्टा पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते रहे। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों के इस अल्टीमेटम के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर ऊंचाहार से सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय भी देर रात पीड़ित के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, 19 साल के युवक अनूप कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जो लोग वांछित हैं उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस अधिकारियों से कह दिया है। अनूप वर्मा बहुत गरीब परिवार से थे, वह एक छोटी सी झोपड़ी में रहते थे। हमने कहा है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकार की तरफ से एक घर और 5 लाख रुपए की सहायता और आवास दिया जाए।