×

Raebareli News: एफडीडीआई फुरसतगंज कैंपस ने मनाया अपना 5 वांं दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिला मेडल

Raebareli News: दीक्षांत समारोह में पहुंची रेड टेप की निदेशक सुनंदा सिंह ने एफडीडीआई में हाल के वर्षों में कम छात्रों के एडमिशन लेने की वजह बताते हुए कहा कि कोविड के चलते अभिभावकों के काम छूटे थे जिससे वो फीस भरने में अक्षम हुए तो संख्या घटी है।

Narendra Singh
Published on: 20 Oct 2023 8:15 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raibareilly News: मोदी सरकार आने के बाद से फुटवियर इंडस्ट्री को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर है। यह कहना है फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट फुरसतगंज कैंपस के पास आऊट स्टूडेंट का। यहां आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए 2016 बैच के छात्र कुलदीप शुक्ला ने कहा कि चाइना आज भी आगे है लेकिन भारत उससे कम नहीं। उन्होंने बताया कि वह भारतीय कंपनी कैंपस एक्टीवियर में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत रहते हुए रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए चाइना ताइवान और जापान जाते हैं जहां लोगों की निगाहें भारत पर हैं।

टेक्नोलॉजी से लेकर मशीनों में भारत अच्छा कर रहा है और यही वजह है कि मोदी मोदी सरकार के बीआईएस लागू करने के बाद से पूरी दुनिया में हमारे जूतों का स्टैंडर्ड स्थापित हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक भारत समेत पूरी दुनिया यूस, यूके और चाइना का साइजिंग सिस्टम इस्तेमाल करती है जबकि इस साल के अंत तक हमारा खुद का अपना माप तंत्र होगा। उधर दीक्षांत समारोह में पहुंची रेड टेप की निदेशक सुनंदा सिंह ने एफडीडीआई में हाल के वर्षों में कम छात्रों के एडमिशन लेने की वजह बताते हुए कहा कि कोविड के चलते अभिभावकों के काम छूटे थे जिससे वो फीस भरने में अक्षम हुए तो संख्या घटी है।

उन्होंने कहा कि अब हालात सुधरे हैं ऐसे में एफडीडीआई बेहतर छात्र तैयार करेगा तो उनके लिए इंडस्ट्री में बेहतर विकल्प मौजूद हैं। हम बता दें कि एफडीडीआई फुरसतगंज कैंपस ने अपना पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया था। इसमें अलग अलग संकाय के 70 बच्चों को पास आऊट होने के बाद सर्टिफिकेट दिया गया। बुरैर हमदानी 2019 बैच के टॉपर रहे जिन्हें गोल्ड मेडल हासिल हुआ जबकि नमन अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल से नवाजे गए।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story