×

Raebareli News: बेखौफ दबंगों ने भठ्ठे में घुसकर मुंशी व चौकीदार को दी जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

Raebareli News: आधा दर्जन से अधिक बेखौफ दबंगों ने भठ्ठे में घुसकर मुंशी व चौकीदार को दी जान से मारने की धमकी देने की खबर सामने आयी है ।

Narendra Singh
Published on: 15 Dec 2024 8:41 PM IST
Raebareli News ( Pic- Newstrack)
X

Raebareli News ( Pic- Newstrack)

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में दो गाड़ियों में सवार आधा दर्जन से अधिक बेखौफ दबंगों ने भठ्ठे में घुसकर मुंशी व चौकीदार को दी जान से मारने की धमकी देने की खबर सामने आयी है । पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है ।

कान्हा बिक्र फील्ड के मालिक को मिली धमकी

बता दें कि मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के थुलवासा के पास स्थित कान्हा बिक्र फील्ड का है । जहां शोभनाथ बाजपेई उनके भाई रंगनाथ बाजपेई अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ दो गाड़ियों से सवार होकर कान्हा बिक्र फील्ड पहुंचे और वहां मौजूद चौकीदार विजय को धमकाते हुए कहा कि “तुम लोगों के पास आज भर का समय है, कल से इस भठ्ठे पर हमारे लोग बैठेंगे”पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई इसी बीच भट्टे के मुंशी राधेश्याम ने उनकी बातचीत का ऑडियो भी रिकॉर्ड कर लिया है, जो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया ।

दबंगों की धमकी के बाद भठ्ठा मलिक का परिवार दहशत में है । दबंगों की दबंगई से पीड़ित भट्ठा मालकिन अंशिका अग्रवाल ने कहा की भट्ठा हमारे पति के नाम था जो उनकी डेथ के बाद फ्रॉड करके शोभनाथ वाजपेई को चलाने के लिए दे दिया गया था । अब जीएसटी विभाग ने भट्ठा हमको दे दिया है । लेकिन आज दो गाड़ियों से हमारे भट्टे पर पहुंचे दो दर्जन लोग और धमकी देने लगे । इसकी शिकायत हम डीएम एसपी से कल करेंगे ।

थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने

वहीं महाराजगंज थाना अध्यक्ष जगदीश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग आए थे । महाराजगंज थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों को अपने-अपने कागज लेकर आने को कहा गया है। सीओ साहब से बात की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story