×

Raebareli News: युवक को जिंदा जलाने वाली महिला वकील, पहले छिड़का पेट्रोल फिर लगाई आग, मौत

Raebareli News: जिला अस्पताल ईएमओ डॉ अनुराग शुक्ला ने बताया कि गंभीर अवस्था में जला हुआ एक युवक इमरजेंसी आया हुआ था। हालात को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

Narendra Singh
Published on: 23 Oct 2023 1:24 PM IST (Updated on: 23 Oct 2023 1:50 PM IST)
Raebareli News
X
अस्पताल में भर्ती युवक (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र एक युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया आरोप है कि पड़ोस की रहने वाली वकील रीमा पांडे ने से आग जलाकर मार डालने का प्रयास किया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए किया रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय कॉलोनी का है।

महिला वकील ने युवक को जिंदा जलाया

आग लगने से झुलसे युवक अनिल पांडे ने बताया कि हमारे पड़ोस में रहने वाली रीमा पांडे जो दीवानी न्यायालय में बाबू के पद पर कार्यरत है। अनिल पांडे ने कहा मेरी पत्नी को तीन दिनों से गायब किए हुए है। आज सुबह जब मैं अपनी पत्नी के बारे में पूछने के लिए उनके घर गया तो रीमा पांडे ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। जब युवक रीमा पांडे के घर के दरवाजे जलने लगा तो आसपास के लोगों ने पानी डालकर उसकी आग बुझाई और उसको जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

जिला अस्पताल ईएमओ डॉ अनुराग शुक्ला ने बताया कि गंभीर अवस्था में जला हुआ एक युवक इमरजेंसी आया हुआ था। हालात को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया है। युवक के भाई अजय कुमार पांडे ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली रीमा पांडे ने मेरे बड़े भाई को पेट्रोल डाल करके जला दिया है। मेरी भाभी को उन्होंने कहीं छुपा रखा है आज जब मेरे बड़े भाई, भाभी के बारे में पूछने गए तो उन्होंने मेरे बड़े भाई पर पेट्रोल डाल करके आग लगा दी।

सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने बताया की सूचना मिली कि एक युवक पर किसी महिला ने पेट्रोल डाल करके आग लगा दी है। मामले की जांच की जा रही है।जांच के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story