×

Raebareli News: छप्पर की झोपडी में लगी आग, 75 वर्षीय बुजुर्ग की जल कर मौत

Raebareli News: छप्पर के नीचे सो रहे दिव्यांग बुजुर्ग की आग लगने से उसकी लपटों में घिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मूक बधिर होने के चलते बुज़ुर्ग चीख भी नहीं सका और ज़िंदा जल गया।

Narendra Singh
Published on: 4 April 2025 8:51 AM IST (Updated on: 4 April 2025 9:20 AM IST)
Raebareli News: छप्पर की झोपडी में लगी आग, 75 वर्षीय बुजुर्ग की जल कर मौत
X

छप्पर की झोपडी में लगी आग, 75 वर्षीय बुजुर्ग की जल कर मौत   (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली के लालगंज थाना इलाके के गंगापुर बरस गांव में एक दुखद घटना घटी। एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की आग की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब बुजुर्ग छप्पर के नीचे सो रहा था और मच्छर मार अगरबत्ती से आग फैल गई, जो उनके लिए मौत का कारण बन गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

छप्पर के नीचे सो रहे दिव्यांग बुजुर्ग की आग लगने से उसकी लपटों में घिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मूक बधिर होने के चलते बुज़ुर्ग चीख भी नहीं सका और ज़िंदा जल गया। मामला लालगंज थाना इलाके के गंगापुर बरस गांव का है। यहां के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग काशी प्रसाद मूक बधिर होने के साथ ही चलने फिरने में भी असमर्थ था।

छप्पर की झोपडी में सो रहा था बुजुर्ग

रोज़ रात की तरह घर के बाहर बनी छप्पर की झोपडी में वह सो रहा था। परिजन मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर अंदर की ओर सोने चले गए। रात में सम्भवता मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से झोपडी में आग लग गई। बुज़ुर्ग मूक बधिर होने के चलते चीख भी नहीं सका और जब तक परिजनों को इसका पता चलता बुज़ुर्ग पूरी तरह झुलस चुका था। एसओ लालगंज संजय सिंह ने बताया कि बुज़ुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story