TRENDING TAGS :
Raebareli News: VIP होटल में लगी आग, लोगों ने भागकर बचाई जान, फायर ब्रिगेट की गाड़ियां रेस्क्यू में जुटी
Raebareli News: फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और उन्होंने आग बुझाना शुरू किया और आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस होटल में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं था और 5 से 6 हजार रुपए चार्ज किए गए।
Raebareli News: रायबरेली जिले के होटल राम भरोसे लखनऊ में कुछ दिन पहले हुई आग की घटना के बाद भी रायबरेली के होटल संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला आज रायबरेली का है जहां वी वीआईपी होटल ओम क्लार्क इन में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। होटल में कमरे बुक कराए लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। होटल में आग काफी देर से सुलग रही थी। धुआं देखकर होटल में रुके लोगों के होश उड़ गए और अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर होटल के अंदर मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे। लोगों ने कैमरे के सामने अपनी आपबीती बताई। सुजीत पांडे ने बताया कि मैं दिल्ली से आया हूं। मैं इसी होटल में दूसरे फ्लोर पर ठहरा था। जब हम लोग कमरा नंबर 305 में नहा रहे थे तो अचानक पानी बंद हो गया और इश्मा आने लगी। हमने जानकारी की तो पता चला कि होटल में आग लग गई है चारों तरफ धुआं था और कोई दिखाई नहीं दे रहा था और कोई अलार्म भी नहीं बजा। हम किसी तरह मुंह ढककर होटल में गए और लड़की भी सीढ़ियों से सुरक्षित नीचे उतरी और देखा कि आग लग चुकी है और करीब 40 मिनट हो गए थे और वहां कोई दिखाई नहीं दे रहा था।
फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और उन्होंने आग बुझाना शुरू किया और आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस होटल में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं था और 5 से 6 हजार रुपए चार्ज किए गए। सतीश ने बताया कि हम शादी में आए थे और ओम क्लार्क इन होटल में कमरा नंबर 305 में रुके हुए थे। अचानक बिजली चली गई और हमें लगा कि बिजली कट गई है। फिर कुछ देर बाद हमने देखा कि धुआं निकलने लगा है। जब हम बाहर आए तो हमने देखा कि हर जगह धुआं ही धुआं है। किसी तरह हम बच्चों को लेकर सीढ़ियों से गिरते हुए बाहर आए और यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। होटल संचालक ने फायर ब्रिगेड से एनओसी नहीं ली है। लापरवाह होटल संचालक की वजह से लोगों की जान जा सकती है। होटल संचालक लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। होटल में ठहरे लोगों ने लगाए गंभीर आरोप। अभी भी उठ रहा है धुआं। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे के पास स्थित ओम क्लर्क इन होटल का है।