×

Raebareli News: स्कूल की चौथी मंजिल में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

Raebareli News: स्कूल में चौथी मंजिल पर रखे फर्नीचर में आग लग गई। आग की लपटें देखने के बाद स्कूल में तैनात शिक्षकों के होश उड़ गए और तत्काल समरसेबल चलाकर आग बुझाने में जुट गए।

Narendra Singh
Published on: 18 Nov 2024 5:27 PM IST
Fire broke out on the fourth floor of the school, goods worth lakhs burnt to ashes
X

स्कूल की चौथी मंजिल में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख: Photo- Newstrack

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल पर रखा फर्नीचर के समान में आग लग गई। आग की लपटें देखने के बाद स्कूल में तैनात शिक्षकों के होश उड़ गए और तत्काल समरसेबल चलाकर आग बुझाने में जुट गए। वहीं जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक स्कूल के शिक्षकों ने आग पर काबू पा लिया था।

चौथी मंजिल में रखे फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख

आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली के त्रिपुला चौकी क्षेत्र के निकट न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल का है। जहां पर पढ़ाई के दौरान स्कूल की चौथी मंजिल में रखे फर्नीचर में आग लग गई आग लगने से लाखों रुपये का फर्नीचर जल कर राख हो गया। आग की लपटे देखने के बाद स्कूल के टीचर आग बुझाने में लग गए, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तक फर्नीचर पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

वही अगर स्कूल के प्रधानाचार्य की माने तो आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है कि आखिर आग कैसे लगी। वही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड प्रभारी मनीराम सरोज ने बताया कि चौथी मंजिल में फर्नीचर रखा हुआ था जिसमें आग लग गई थी। मेरी टीम के आने से पहले स्कूल के शिक्षकों ने आग पर काबू पा लिया था।

आग के लगने के कारणों का नहीं चला पता

प्रभारी फायर ब्रिगेड मनीराम सरोज ने बताया कि जैसे हमें आग की सूचना मिली मैं फायर विकेट टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पर कबाड़ में लगी आग को जिसको स्कूल के लोगों ने बुझा लिया था। आग कैसे लगी थी तो किसी ने बताया की शॉर्ट सर्किट्स।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story