×

Raebareli News: बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊंचाहार शाखा में लगी आग, ये वजह आई सामने

Raebareli News: बैंक ऑफ बड़ौदा ऊंचाहार की शाखा के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई है।

Narendra Singh
Published on: 7 Dec 2024 10:29 AM IST
Raebareli News: बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊंचाहार शाखा में लगी आग, ये वजह आई सामने
X

बैंक आफ बड़ौदा की ऊंचाहार शाखा में लगी आग  (photo: social media )

Raebareli News: बैंक ऑफ बड़ौदा की ऊंचाहार शाखा में शनिवार की सुबह में आग लग गई। आग शार्ट सर्किट के चलते लगने बात कही जा रही है। आग सबसे पहले बैंक मैनेजर के आफिस में लगी। खिड़की के बाहर आग की लपटें निकली तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई। इसकी सूचना बैंक मैनेजर, पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। बैंक मैनेजर भी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। आग लगने से बैंक में रखी कुर्सियां, फर्नीचर, एसी, पैसा गिनने की मशीन, वायरिंग व कुछ अभिलेख जल गये। बैंक मैनेजर का आफिस पूरी तरह जला है। बैंक कर्मियों की मानें तो कैश बच गया है।

मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचाहार कस्बे का है। जहां पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ऊंचाहार की शाखा के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई है।जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आग,सुबह के करीब बैंक ऑफ़ बड़ोदा ऊंचाहार शाखा बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटे और धुआं इतनी तेज सा उठ रहा था कि बाहर आने जाने वाले लोगों ने देखकर इसकी सूचना ऊंचाहार पुलिस और फायर विकेट को दी ।

आग पर काबू पा लिया गया

वही मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि बिजली के तारों के सार्ट हो जाने से मैनेजर के केबिन में और उसके बगल के एक केबिन में आग लग गई है । जिसको फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में और बगल के केबिन में जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर इत्यादि चलकर राख हो गए हैं। बाकी किसी प्रकार की कोई भी हानि नहीं हुई है ।

वही इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष ऊंचाहार संजय सिंह ने बताया है कि जानकारी मिलते ही मौके पर हमराही के साथ पहुंच कर आग बुझाने का काम किया गया। बैंक के मैनेजर द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन नहीं दिया है। मामले में एप्लीकेशन मिलते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।

वही अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आग की जैसे ही सूचना मिली वैसे ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एनटीपीसी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई । दोनों गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया गया । बैंक मैनेजर के केबिन में आग लगी थी, उसके बगल वाले रूम में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है । बैंक मैनेजर मौके पर पहुंचे हैं और जांच चल रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story