×

Raebareli News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रयागराज कुम्भ को लेकर कही ये बड़ी बात

Raebareli News: निशंक ने यहाँ एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी को सुनता कौन है। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी के हर सभा में संविधान की किताब लहराने को लेकर कहा कि संविधान की किताब लेकर घूमने की चीज नहीं है।

Narendra Singh
Published on: 2 March 2025 8:20 AM IST (Updated on: 2 March 2025 8:37 AM IST)
Raebareli News
X

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कल एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे थे। निशंक सतांव के गन्ना कांटा मैदान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मारक क्रिकेट मैच के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। निशंक ने यहाँ एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी को सुनता कौन है। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी के हर सभा में संविधान की किताब लहराने को लेकर कहा कि संविधान की किताब लेकर घूमने की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान की जड़े बहुत गहरी है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान एक ही दिन आजाद हुआ। पाकिस्तान भारत की कोख से जन्मा है लेकिन आज वह चौराहे पर खड़ा है। महाकुम्भ को लेकर उन्होंने सीएम योगी को बधाई देते हुए इस आयोजन को भव्य बताया है। उन्होंने कहा कि 65 से 70 करोड़ लोगों ने महाकुम्भ में अमृत स्नान किया जो अपने मे अभूतपूर्व है। निशंक ने खिलाड़ियों के खेलने के लिए एक स्टेडियम बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सिफारिश करने की भी बात कही है।

निशंक ने कहा कि इतना बड़ा आयोजन सफलता पूर्वक करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था तो हरिद्वार कुम्भ में एक करोड़ 66 लाख लोगों ने स्नान किया था लेकिन प्रयागराज ने तो सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। उन्होंने कहा कि हम हिमालय के लोग कठिनाइयों में रहते हैं वहां का जनजीवन मुश्किल है लेकिन यहां जिस तरह से कुम्भ में प्रबंधन किया गया वह काबिले तारीफ है।




Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story