×

Raebareli News: इंदिरा गांधी के खिलाफ कोर्ट में बयान देने वाले पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे का निधन

Raebareli News: गिरीश नारायण पांडे दो बार सरेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे कल्याण सिंह की सरकार में गिरीश नारायण पांडे को विधि एवं न्याय मंत्री का पद मिला।

Narendra Singh
Published on: 28 March 2025 8:47 PM IST
Raebareli News: इंदिरा गांधी के खिलाफ कोर्ट में बयान देने वाले पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे का निधन
X

Raebareli News

Raebareli News: रायबरेली इंदिरा गांधी के खिलाफ कोर्ट में बयान देने वाले पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे का निधन हो गया है बताया जा रहा है कि कल ही उनकी पत्नी का बीमारी के चलते निधन हो गया था और आज सुबह पीजीआई लखनऊ में 7:00 बजे 90 वर्षीय गिरीश नारायण पांडे ने अंतिम सांस ली। गिरीश नारायण पांडे दो बार सरेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे कल्याण सिंह की सरकार में गिरीश नारायण पांडे को विधि एवं न्याय मंत्री का पद मिला।

गिरीश नारायण पांडे पुराने संघ के कार्यकर्ता थे 1971 में इंदिरा गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ी तो उनके सामने राज नारायण चुनाव लड़े थे इंदिरा गांधी चुनाव जीत गई लेकिन विपक्ष ने दबाव बनाया और आरोप लगाया कि धन और राजनीतिक षड्यंत्र से इंदिरा गांधी ने चुनाव जीता, चुनाव परिणाम को लेकर मामला कोर्ट में चला गया और उसमें मुख्य गवाह के रूप में संघ कार्यकर्ता गिरीश नारायण पांडे थे कोर्ट ने सुनवाई के बाद चुनाव को रद्द कर दिया और इसके बाद फिर नाराज इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू कर दी इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस के इशारे पर गिरीश नारायण पांडे को जेल में भी भेजा गया था।

गिरीश नारायण पांडे पर कई बार कांग्रेस ने दबाव बनाकर पार्टी में शामिल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से साफ मना कर दिया था और बराबर कांग्रेस के खिलाफ ही रहे, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी के नजदीकी माने जाते थे गिरीश नारायण पांडे आज उनके निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके पैतृक गांव शिवपुरी गंगा घाट पर रायबरेली समेत आसपास के जिले के भाजपा समेत अन्य पार्टियों के नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।

गंगा घाट पर गार्ड आफ आनर के बाद अंतिम संस्कार किया गया लोगों की मांग है कि गिरीश नारायण पांडे जी ने संघ और बीजेपी को मजबूत करने के लिए पूरे जीवन अंतिम सांस तक काम किया ऐसे में उनके नाम से उनके पैतृक गांव गेगासों और लालगंज कस्बे में स्मृति द्वार बनाया जाए। श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि गिरीश नारायण पांडे जी के निधन से पार्टी को निश्चित रूप से क्षति पहुंची है क्योंकि वह रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के गार्जियन के रूप में थे ।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story