TRENDING TAGS :
Raebareli News: इसे दोस्ती कहें या गलत संगम का अंजाम, दोस्त की पीठ में उतार दिया खंजर
Raebareli News: रायबरेली नसीराबाद थाना क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब राजापुर के सनोज कुमार एक चाय की दुकान पर बैठे थे तभी गढ़ा के लवलेश कुमार ने चाकू से हमला कर दिया
Raebareli News: इसेदोस्त ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है शराब पिलाने की शर्त पूरी न करने पर हमला किया गया। नसीराबाद थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार की घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि इस चाकूबाजी की वजह शराब पिलाने की शर्त है या मामले की जड़ में कुछ और है। किसी और बात को लेकर ये कांड हुआ है।
रायबरेली नसीराबाद थाना क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब राजापुर के सनोज कुमार एक चाय की दुकान पर बैठे थे तभी गढ़ा के लवलेश कुमार ने चाकू से हमला कर दिया हमले में सनोज गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गया। इस घटना की जानकारी किसी ने घायल के परिजनों दी तो परिजन आनन फानन में भागकर मौके पर पहुचे और घायल अवस्था में पड़े सनोज को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद लेकर पहुंचे तो वहां हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया।
वहीं जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ अतुल पांडे ने बताया कि नसीराबाद सीएससी से रेफर होकर एक युवक लाया गया है परिजनों द्वारा बताया गया कि चाकू मारा गया है जिसको भर्ती कर लिया गया है हालत गंभीर है इलाज किया जा रहा है। नसीराबाद थाना इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि चाकू से हमला करने की घटना संज्ञान में आई है जांच की जा रही है एप्लीकेशन मिलने पर के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।