×

Raebareli News: प्राथमिक विद्यालय के सामने लगा आवारा मवेशियों का जमावड़ा, ग्रामीणों में रोष

Raebareli News: योगी सरकार भले ही करोड़ों रुपये जिले के गोवंशों के संरक्षण के लिए भेज रही हो। मगर अगर जमीनी हकीकत की बात की जाए तो यहां पर उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।

Narendra Singh
Published on: 14 Nov 2023 11:27 AM IST
Raebareli news
X

रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय में लगा आवारा मवेशियों का जमावड़ा (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही करोड़ों रुपये जिले के गोवंशों के संरक्षण के लिए भेज रही हो। मगर अगर जमीनी हकीकत की बात की जाए तो यहां पर उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा मामला बेहटा खुर्द का है जहां पर प्राथमिक विद्यालय के सामने गोवंशों ने अपना आश्रय स्कूल के पास बना लिया है।

ग्रामीणों ने समस्या को लेकर जताया विरोध

सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम बेहटा खुर्द में प्राथमिक विद्यालय के सामने लगने वाले आवारा मवेशियों के झुंड से परेशान ग्रामीणों ने विरोध व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यहां स्कूली बच्चे पढ़ने आते हैं जिनकी जान को खतरा रहता है और कई बार स्कूली बच्चों को यह आवारा मवेशी घायल भी कर चुके हैं। लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई व कार्यवाही नहीं हो रही है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार आवारा गोवंशो को संरक्षण देने के लिए गौशालाओं का निर्माण कर रही है।

वहीं गौशाला ब्लॉक में होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इन मवेशियों को संरक्षित नहीं कर रहे हैं। जबकि शासन का सख्त निर्देश है कि कोई भी आवारा पशु सड़कों या अन्य जगहों पर नहीं दिखाई पड़ना चाहिए। वहीं गांव के राम सजीवन ने बताया कि गोवंशो की शिकायत हमने कई बार अधिकारी से किया है। मगर कोई अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है। किसी अनहोनी के बाद ही हो सकता है शीर्ष अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की तरफ जाए।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story