×

Raebareli News: सिपाही की बेवफाई से आहत होकर युवती ने खाया ज़हर, जांच में जुटी पुलिस

Raebareli News: युवती के मुताबिक प्रेमी सिपाही ने पहले नम्बर ब्लॉक किया और किसी तरह उससे दोबारा संपर्क हुआ तो जाति का बहाना बनाकर उससे किनारा करने लगा।

Narendra Singh
Published on: 23 Nov 2024 10:22 AM IST
Raebareli News: सिपाही की बेवफाई से आहत होकर युवती ने खाया ज़हर, जांच में जुटी पुलिस
X

सिपाही की बेवफाई से आहत होकर युवती ने खाया ज़हर  (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली में एक युवती ने सिपाही के पद पर तैनात कथित प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर ज़हरीला पदार्थ ख लिया है। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराजगंज की रहने वाली युवती के मुताबिक तीन साल पहले उसका महाराजगंज थाने में तैनात सिपाही हरीश कुमार यादव से प्रेम सम्बन्ध हुआ था।

युवती ने बताया कि हरीश पहले उसके साथ सम्बन्ध में था। बाद में अपना ट्रांसफर कराकर पहले एक 112 में फिर हरचंदपुर गया और अब कहाँ है इसकी जानकारी नहीं है। युवती के मुताबिक प्रेमी सिपाही ने पहले नम्बर ब्लॉक किया और किसी तरह उससे दोबारा संपर्क हुआ तो जाति का बहाना बनाकर उससे किनारा करने लगा। युवती ने कहा कि वह सोनकर जाति की है और सिपाही यादव, इसी का बहाना बनाकर परिजनों ने उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी। युवती ने भरसक प्रयास किया कि उसका प्रेमी उसे मिल जाये लेकिन एक दिन पहले जब जानकारी मिली कि सिपाही की कहीं और शादी हो रही है तो उसने ज़हर खा लिया।

आलाधिकारीयों ने भी इस मामले में साधी चुप्पी

इस मामले में सीओ महाराजगंज से संपर्क करने पर उन्होंने सीयूजी नम्बर नहीं उठाया। उधर पुलिस के आलाधिकारीयों ने भी मामले में चुप्पी साध रखी है। युवती ने बताया कि हरीश कुमार यादव है पहले महाराजगंज में थे, डॉयल 112 में थे, अब हमें पता नहीं कहां है। आज उसकी शादी है, इसी लिए हमने ज़हर खाया है ।

डॉक्टर संतोष सिंह.. इ एम ओ, जिला अस्पताल ने बताया कि महाराजगंज सीएससी से 108 एंबुलेंस से एक महिला आई है, जो सस्पेक्ट प्वाइजनिंग खाई है। इलाज किया जा रहा है। वही सीओ महाराजगंज यादवेंद्र पाल ने बताया कि महिला ने कोइ शिकायत की नहीं, अचानक सोशल मीडिया पर खबर चलने लगी तो अब जांच की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story