TRENDING TAGS :
Raebareli News: दो डिस्काम में हड़ताल, अलर्ट सरकार ने शुरू कीं हालात से निपटने की तैयारियां
Raebareli News: जिला प्रशासन ने आज टीम बनाकर जिले के 52 सब स्टेशन का निरीक्षण किया और तहसील वार अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की है।
Raebareli News ( Pic- Newstrack)
Raebareli News: सरकार द्वारा बिजली विभाग में दो डिस्कॉम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से एलर्ट होते हुए सरकार ने अन्य डिस्कॉम बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में आने वाले रायबरेली के जिला प्रशासन ने हड़ताल से निपटने की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एसपी डॉ. यशवीर सिंह सहित आज त्रिपुला पावर हाउस का निरीक्षण कर हड़ताल को लेकर रूप रेखा बनाई।
रायबरेली जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम शिफ्ट वार दो कर्मचारियों को लगाया गया है। जिला प्रशासन ने आज टीम बनाकर जिले के 52 सब स्टेशन का निरीक्षण किया और तहसील वार अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि जिले के पावर हाउस को ए, बी, सी तीन श्रेणियों में बाँटा गया है। तकनीकी कर्मचारियों के लिए लोक निर्माण, सिचाईं, आरईडी, कौशल विकास के कर्मचारियों को सब स्टेशन पर लगाया जाएगा। एसडीएम और तहसीलदार अपने क्षेत्र में आने वाले सब स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। कानून व्यवस्था के लिए सब स्टेशन पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।वही सिटी मजिस्ट्रेट रामावतार आज जिला अस्पताल पहुंचे और बिजली विभाग की हड़ताल होने से पहले अस्पताल के डाक्टरों से बातचीत की अगर बिजली की दिक्कत होती है, तो जनरेटर की व्यवस्थाएं ठीक होनी चाहिए।वहीं सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया की सभी जगहों पर इंस्पेक्टर को लगा दिया गया है। अगर हड़ताल होती है, तो सभी पुलिसकर्मी अलर्ट मूड में रहेंगे।बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि अभी हमारे यहां मध्यांचल में कोई हड़ताल नहीं है, पूर्वांचल और दक्षिणांचल के लोग कर रहे हैं हड़ताल अभी हम लोगों के पास कोई सूचना नहीं मिली है।