×

Raebareli News: शहीदों को किया नमन, विभाजन के दौर में गई थी लाखों बेकसूर लोगों की जान

Raebareli News: रायबरेली में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन की विभीषिका को याद किया गया। इस मौके पर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौन जुलूस निकाला गया।

Narendra Singh
Published on: 14 Aug 2023 1:15 PM GMT

Raebareli News: रायबरेली में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन की विभीषिका को याद किया गया। इस मौके पर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौन जुलूस निकाला गया। ज़िले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित शहीद स्तंभ से जिला पंचायत तक निकाले गए मौन जुलूस में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

तब भाई को भाई से अलग कर दिया गया था

प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विभाजन विभीषिका को याद करते हुए कहा कि आज़ादी से एक दिन पहले कुछ लोग आए और एक लकीर खींचकर भाई को भाई से अलग कर दिया। उन्होंने कहा इस दौरान लाखों लोग शहीद हो गए, जिनके नाम भी मौजूद नहीं हैं। ऐसे ही अज्ञात शहीदों को याद करने के लिए और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौन जुलूस का आयोजन किया गया है। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश पासी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story