TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: जिले में खुला आईवीएफ सेंटर, अब नहीं दौड़ना पड़ेगा लखनऊ, दिल्ली और कानपुर

Raebareli News: बड़े शहरों में यह सुविधा काफी महंगी होने के चलते निम्न और मध्य आय वर्ग के लोग इसका खर्च वहन नहीं कर पाते हैं। काफी कम खर्च में यह सुविधा रायबरेली में उपलब्ध करया जाना लक्ष्य है।

Narendra Singh
Published on: 13 Nov 2024 11:57 AM IST
X

जिले में खुला आईवीएफ सेंटर  (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली और आसपास के जगह पर निःसंतान दाम्पत्तियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहाँ हर माह के अंतिम रविवार को आई वी एफ तकनीक से गर्भ धारण कराये जाने को लेकर डॉक्टर प्रीती सिंह उपलब्ध रहेंगी। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक, डॉक्टर, वीरेंद्र सिंह की पुत्रवधु डॉक्टर प्रीती सिंह फिलहाल नोएडा में आई वी एफ सेंटर चला रही हैं। वहीं उनके पति डॉक्टर शिवेंद्र सिंह दिल्ली में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट में एचओड़ी के पद पर तैनात है।

उन्होंने बताया कि वह रायबरेली की ही रहने वाली हैं। ऐसे में उनका यहाँ से भावनात्मक रिश्ता है। इसी रिश्ते को निभाने के लिए यह सुविधा यहाँ के लोगों को वह उपलब्ध करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में यह सुविधा काफी महंगी होने के चलते निम्न और मध्य आय वर्ग के लोग इसका खर्च वहन नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि इसी बात का ध्यान रखते हुए काफी कम खर्च में यह सुविधा रायबरेली में उपलब्ध करया जाना उनका लक्ष्य है। इस बात की जानकारी देते हुए डॉक्टर प्रीती सिंह ने बताया कि इसी महीने के अंतिम रविवार से इस सुविधा के लिए परामर्श का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। डॉक्टर प्रीती सिंह... स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि हमारा रायबरेली से काफी लगाव रहा है और हम चाहते हैं कि रायबरेली में भी यह सुविधा बहुत सस्ते में उपलब्ध कराए जिससे उनको दूर दराज दौड़ना ना पड़े अन्य जिलों के अपेक्षा में अच्छी सुविधा मिले।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story