×

Raebareli News: कार्तिक पूर्णिमा के दिन अलग-अलग घटनाओं से त्यौहार की खुशियां बदली मातम में

Raebareli News: युवक घर में स्नान की बात कह कर निकले थे। तभी बहाई चौकी के पास यह सड़क हादसा हो गया। पल्सर सवार अंतिम और सुशील की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक सुमित लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Narendra Singh
Published on: 15 Nov 2024 3:59 PM IST
Raebareli News ( Pic- News Track)
X

 Raebareli News ( Pic- News Track)

Raebareli News: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहाई चौकी के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने कारण सभी ट्रक सड़क के किनारे खड़े थे। जिससे यह हादसा हो गया।

घटना देर रात की है बताई जा रही है। लालगंज डलमऊ मार्ग पर बहाई चौकी के पास सड़क किनारे ट्रक खड़े थे। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेंडेपुर निवासी सुमित लोधी पुत्र रामू अपने दो साथियों 18 साल के अंतिम पुत्र हरिश्चंद्र और 22 साल के सुशील पासी पुत्र सुंदरलाल के साथ बाइक से डलमऊ की तरफ कार्तिक मेले में गंगा स्नान करने जा रहे थे। तीनों युवक घर में स्नान की बात कह कर निकले थे। तभी बहाई चौकी के पास यह सड़क हादसा हो गया।

पल्सर सवार अंतिम और सुशील की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक सुमित लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसे उपचार के लिए भेजा गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने बताया कि युवकों की मौत से परिवार में मातम फेल गया है और परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाही प्रचलित है।

वही आज सड़क हादसे में दूसरी घटना में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने सड़क किनारे जा रहे युवक को रौंदा, एंबुलेंस की टक्कर से युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोइठां गांव के पास की घटना वही तीसरी घटना बछरावां की है। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा एक की मौत।मृतक राजू सिंह उम्र 55 अपने घर चुरुवा से जा रहे थे बछरावां। रायबरेली की ओर से आ रही थी तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक मौके से फरार। अन्य लोगों लोगों को भी आई चोटे जिला अस्पताल रेफर। बछरावां कोतवाली क्षेत्र के चुरुवा चौराहे पर हुआ हादसा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story