×

Raebareli News: कृष्णा डेयरी फर्म के मालिक ने अपने ही कर्मचारियों पर लगाया करोड़ों रुपए के गबन का आरोप

Raebareli Crime News: जिसमें सचिव, ड्राइवर और अकाउंटेंट समेत सात लोगों ने मिलकर 1 करोड़ से अधिक रुपए का घोटाला किये हैं।

Narendra Singh
Published on: 12 Jan 2025 1:30 PM IST
Raebareli Crime News Today Employees of Krishna Dairy Firm Owner
X

Raebareli Crime News Today Employees of Krishna Dairy Firm Owner

Raebareli News in Hindi: महराजगंज क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी श्रीकांत यादव का कृष्णा डेयरी नाम से फर्म कडेरेपुर में डड़वा तालाब के समीप स्थित है। जिसमें सचिव , ड्राइवर और अकाउंटेंट समेत सात लोगों ने मिलकर 1 करोड़ से अधिक रुपए का घोटाला किये हैं। कृष्णा डेयरी फर्म के मालिक श्रीकांत ने तहरीर देकर आरोप कि लोहरियाव गांव के दुग्ध सचिव अनुज मौर्य पुत्र राम आसरे मौर्य, बेलवार थाना सुजानगंज के सचिव रामसिंह यादव पुत्र राजाराम, गद्दोपुर थाना महराजगंज के सचिव अभिषेक सिंह पुत्र‌ अरुण सिंह, हरिपुर सचिव शिवम सिंह पुत्र अरविंद, अखिलेश यादव पुत्र राम नक्षत्र (अकाउंटेंट) जिला देवरिया, प्रियांशु यादव पुत्र महेंद्र यादव नेवादा बदलापुर, अश्वनी सिंह पुत्र रमाशंकर (अकाउंटेंट) जिला बलिया, गाड़ी ड्राइवर अभिषेक सिंह मिलकर 1 करोड़ रुपए से अधिक का लूटपाट कर लिए हैं।

सुबह 100 लीटर शाम को डेढ़ सौ लीटर दूध फर्जी ढंग बेचकर दूध में पानी मिलाकर तौल कराते रहे। रामसिंह सचिव ने घोटाला करने की बात एक वीडियो में स्वीकार भी किया है। पैसा मांगने पर उक्त लोग फर्म मालिक से गाली—गलौज और मारने—पीटने की धमकी देते रहे जिसकी लिखित सूचना क्षेत्राधिकारी बदलापुर को दिया गया। तहरीर के आधार पर महाराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।



Admin 2

Admin 2

Next Story