TRENDING TAGS :
Raebareli News: अमृत योजना के तहत डाली गई सीवर लाइन में गिरकर मजदूर की मौत, जिला अस्पताल से लाश लेकर भागे दबंग
Raebareli News: खोदे गए गड्ढे में पाइप डालने के लिए उतरा मजदूर कैलाश (40) गड्ढे के अंदर पाइपलाइन बिछा रहा था, तभी अचानक गड्ढे के ऊपर पड़ी मिट्टी उसके ऊपर भर भरा कर गिर पड़ी और मजदूर मिट्टी के मलवे में दब गया।
Raebareli News: रायबरेली जनपद में अमृत योजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन के गड्ढे में गिरकर हुई मजदूर की हुई दर्दनाक मौत हो गई। कंपनी के दबंग ठेकेदार जिला अस्पताल से जबरदस्ती मजदूर के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही कार से भाग गए। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आचार्य द्विवेदी नगर मोहल्ले का है। जहां अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डाली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक खोदे गए गड्ढे में पाइप डालने के लिए उतरा मजदूर कैलाश (40) गड्ढे के अंदर पाइपलाइन बिछा रहा था, तभी अचानक गड्ढे के ऊपर पड़ी मिट्टी उसके ऊपर भर भरा कर गिर पड़ी और मजदूर मिट्टी के मलवे में दब गया। स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी में दबे हुए मजदूर को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए मार्चुरी में रखने के लिए कहा लेकिन ठेकेदार के दबंग गुर्गों ने मजदूर कैलाश के शव को स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी नंबर UP 33 KY 21 11 से लेकर हुए फरार हो गए। जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया वह सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, सदर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि हमें कोई सूचना नहीं दी गई है। अगर कोई सूचना या तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। डॉ एसके सिंह ईएमओ जिला अस्पताल ने बताया कि जो 40 वर्षीय कैलाश नामक मजदूर को मृत अवस्था में अस्पताल लाए थे और मजदूर की मौत किन कारणों से हुई है, ये जांच का विषय है।