TRENDING TAGS :
Raebareli News: भूमाफियाओं का आतंक, जबरदस्ती करा रहे रजिस्ट्री
Raebareli News: एक व्यक्ति को शराब पिलाकर जमीन का बैनामा कराने पहुचे भूमाफियाओं की कारस्तानी का पता लगते ही उसकी पत्नी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची। पत्नी ने भूमाफियाओं पर जबरदस्ती रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया।
Raebareli News: रायबरेली में भूमाफियाओं का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला आज रजिस्ट्री आफिस में देखने को मिला जंहा एक व्यक्ति को शराब पिलाकर जमीन का बैनामा कराने पहुचे भूमाफियाओं की कारस्तानी का पता लगते ही उसकी पत्नी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची। पत्नी ने भूमाफियाओं पर जबरदस्ती रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया। इस मामले में रजिस्ट्रार का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं आयो है, यदि शिकायत मिलती है तो जमीन का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। रजिस्ट्री आफिस के बाहर महिला ने रो रो कर अपनी व्यथा सुनाई।
भूमाफियाओं ने दी धमकी - पीड़िता
जानकारी के अनुसार सदर तहसील के जगदीशपुर गांव की निवासी शर्मिला देवी का पति मुकेश शराब का आदी है। शर्मिला की गांव के पास ही बेशकीमती जमीन है जिसपर जिले के टॉप टेन अपराधी सददन घोषी का नाम सामने आया है और उनके साथ कुछ भूमाफियाओं की निगाह थी। आज सुबह मुकेश को भूमाफियाओं ने शराब पिलाई और उसे लेकर जमीन का बैनामा कराने के लिए रजिस्ट्री आफिस पहुच गए। इसकी भनक मुकेश की पत्नी शर्मिला को लगी तो वो भागकर रजिस्ट्री आफिस पहुंची। उसे देखकर भूमाफिया वँहा से भाग गए और उसे धमकी भी दी।
सहमति के बिना नहीं होगा बैनामा - रजिस्ट्रार
वहीं पूरे मामले पर जब रजिस्ट्रार बृजेश पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई भी शिकायत अभी नही आई है अगर कोई शिकायत करता है तो ऐसे बैनामो पर रोक लगा दी जाती है। बिना भूमालिक की सहमति के किसी भी तरह का कोई भी बैनामा नही किया जाता है।