×

Raebareli: भारी संख्या में अन्य पार्टियों के नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता

Raebareli News: आज सैकड़ो की संख्या में प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य, पूर्व बीटीसी सदस्य व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री तथा जिला जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Feb 2024 9:41 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: महाराजगंज के ब्लॉक सभागार में आज सैकड़ो की संख्या में प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य, पूर्व बीटीसी सदस्य व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री तथा जिला जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने उपस्थित सभी को माल्यार्पण तथा शॉल भेंट कर स्वागत तथा सम्मानित किया।

इस अवसर पर अजय अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग अब राष्ट्र हित में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करना चाहते हैं और अब समय आ गया है कि की सभी लोगों को परिवारवादी पार्टियों को तिलांजलि देकर एकमात्र राष्ट्रवादी पार्टी-भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर एक अति विकसित राष्ट्र के निर्माण में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सहयोग करना चाहिए।

जिला महामंत्री शरद सिंह तथा भाजपा नेता विद्यासागर अवस्थी ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया तथा कहा कि देश में राम राज्य आ गया है। सभा को शिवगढ़ के ब्लॉक प्रमुख हनुमंत सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, बछरावां विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल अध्यक्ष विवेक पांडे, सुरेश मौर्य, प्रवेश वर्मा तथा जी बी सिंह तथा भाजपा नेता सरोज गौतम, अवधेश मिश्रा तथा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी ने भी संबोधित किया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story