×

Raebareli News: रायबरेली के लेखपालों में आक्रोश, एंटी करप्शन टीम के खिलाफ जमकर हुआ प्रदर्शन

Raebareli News Today: कार्यवाहक अध्यक्ष ने बताया कि दस से दो बजे तक एक दिवसीय धरना दिया गया जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया जायेगा।

Narendra Singh
Published on: 4 Jan 2025 1:49 PM IST
Raebareli News: रायबरेली के लेखपालों में आक्रोश, एंटी करप्शन टीम के खिलाफ जमकर हुआ प्रदर्शन
X

Raebareli News Today: रायबरेली गाज़ीपुर ज़िले की क़ासिमबाद तहसील में लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने को लेकर रायबरेली के लेखपालों में आक्रोश है। यहां सदर तहसील के कार्यवाहक अध्यक्ष शमशीर हैदर के नेतृत्व में लेखपालों ने एक दिवसीय धरना दिया है। लेखपालों का आरोप है कि एंटी करप्शन टीम ने उस समय क़ासिमाबाद के लेखपाल के जेब में पैसा डालकर उसे ट्रैप किया जब वह ज़मीन की पैमाइश कर रहा था। सदर तहसील के कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा कि एंटी करप्शन टीम का इस तरह ज़बरदस्ती ट्रैप करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि यदि किसी साथी की शिकायत मिलती भी है तो उसकी न्यायिक तरीके से जांच के बाद ही उस पर कार्रवाई हो।

कार्यवाहक अध्यक्ष ने बताया कि दस से दो बजे तक एक दिवसीय धरना दिया गया जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया जायेगा। वही शमशीर अहमद कार्यवाहक जिला अध्यक्ष लेखपाल संघ ने बताया की तहसील कासिमाबाद जिला गाज़ीपुर में हमारे लेखापाल को जबरियान एंटी करप्शन टीम द्वारा फर्जी तरीके से पकड़े जाने पर आज हम लोगों ने तहसील स्तर पर धरना दिया जा रहा है।

रामानुज दीक्षित महामंत्री लेखपाल संघ ने बताया की तहसील कासिमाबाद जिला गाज़ीपुर में लेखापाल को अपने क्षेत्र में कार्य करने के दौरान एंटी करप्शन टीम ने जबरन गिरफ्तार किया इसी के विरोध में हम सभी लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है की इस तरह लेख पालो गलत तरीके से न फसाया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम एसपी फरियादियों की सुन रहे जन समस्याएं वही आज तहसील दिवस संपूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम में जिला अधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह लालगंज तहसील परिसर पहुंचे जहां पर आए हुए फरियादियों की जन समस्याएं सुनी गई। और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायत है उन शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण कर दिया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम में जमीनी और मारपीट के कई मामले सामने आए हुए हैं। फिलहाल इस संपूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम में सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह समेत हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story