×

Raebareli News: दबंग टीचर की करतूत, मसूम की कर दी जमकर पीटाई, कान के पर्दे में दिक्कत, वीडियो वायरल

Raebareli News: जिला अस्पताल में परिजनों ने छात्र का मेडिकल कराया। उन्होंने ने बताया कि छात्र के कान के परदे में भी दिक्कत हुई है।

Narendra Singh
Published on: 31 Oct 2023 5:00 PM IST
X

LEO Convent School teacher beats up child

Raebareli News: प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के पीटने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रायबरेली में शिक्षा विभाग के ढुलमुल रवैया से बच्चों के उत्पीड़न के मामले प्रकाश में आते रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली के लियो कान्वेंट स्कूल के एक टीचर की दबंगई का सामने आया है। जहां स्कूल टीचर ने 9 साल के छात्र को जमकर पीटा। स्कूल में तैनात टीचर शिवाकांत सिंह पर छात्र को पीटने का आरोप लगा है। जिला अस्पताल में परिजनों ने छात्र का मेडिकल कराया। उन्होंने ने बताया कि छात्र के कान के परदे में भी दिक्कत हुई है।

टीचर का बचाव कर रहा स्कूल प्रशासन

उसे सुनने में दिक्कत हो रही है इस पूरे मामले में जब स्कूल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को गोल-गोल घुमाते हुए टीचर का बचाव किया। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने टीचर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर शहर कोतवाल को जांच सौंपी गई है जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।

प्रधानाचार्य ने बताया यह पूरा मामला बच्चों को बीच झगड़े का है

स्कूल की प्रधानाचार्य दीपा तिवारी ने बताया कि पूरा मामला बच्चों के आपसी झगड़े का है। बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। शिक्षक शिवाकांत सिंह ने उन बच्चों को एक दूसरे से अलग किया। मारने की बात बिल्कुल निराधार है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story