×

Raebareli News: मतदाताओं को जागरूक करने के लिये निकाली गई बाइक रैली

Raebareli News: मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। वहीं, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मौजूद लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

Narendra Singh
Published on: 10 May 2024 11:31 AM IST
Raebareli News
X

बाइक रैली को हरी झंडी दिखातीं डीएम हर्षिता माथुर (Pic: Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली जनपद में लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर स्वीप योजना के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिसको जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह मोटरसाइकिल रैली शहर के मुख्य चौराहा जैसे जिला अस्पताल चौराहा, जीआईसी स्कूल, कहारों का अड्डा, जहानाबाद चौकी त्रिपुला चौराहा रतापुर चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई।

इस मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। वहीं, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मौजूद लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। मोटरसाइकिल रैली में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पुलिसकर्मी, पंचायती राज सहित हजारों लोगों ने भाग लिया। लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत को लेकर चुनाव आयोग पहले भी चिंता जता चुका है। वहीं, इस कार्यक्रम में एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव और एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया की आज कलेक्ट्रेट परिषद में हम लोग मौजूद हैं और मतदाता जागरूकता के तहत आज मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया गया है, जिसमें हमारे स्काउट गाइड टीचर्स और सरकारी कर्मचारी भी मौजूद हैं। एक हजार से ज्यादा लोग प्रतिभाग किए है। हमारा मकसद है कि आगामी 20 मई को 2024 को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें।


जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दे। मतदान के दिन सभी युवा, बुजुर्ग, समूह की महिलाएं आगे बढ़कर वोट ज्यादा ज्यादा करें। जिससे एक नई सरकार का गठन हो सके।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story