×

Raebareli News: सीवीओ के खिलाफ लोकायुक्त ने शुरू की जांच, गोशालाओं से गो तस्करी करने और भूसा खरीद में घोटाले के आरोप

Raebareli News: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों की तस्करी करने, भूसा खरीद की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने की शिकायत लोकायुक्त संगठन से की गई है।

Narendra Singh
Published on: 4 Feb 2025 10:10 PM IST
Raebareli News (Photo Social Media)
X

Raebareli News (Photo Social Media)

Raebareli News: पशुपालन विभाग में तैनात मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों की तस्करी करने, भूसा खरीद की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने की शिकायत लोकायुक्त संगठन से की गई है। हालांकि सीवीओ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं और गलत है।

लोकायुक्त संगठन ने जहां इस गंभीर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है, वहीं इस संबंध में डीएम से रिपोर्ट भी तलब की है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उप कृषि निदेशक की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। लखनऊ के वृंदावन योजना निकट सीएनजी पंप रायबरेली रोड निवासी डॉ. राघवेंद्र सिंह ने दिसंबर 24 में लोकायुकंत संगठन में शिकायत किया था कि रायबरेली में 80 गोशाला संचालित हैं। प्रत्येक गोशाला में सीवीओ की ओर से 50 से 80 गोवंश को वास्तविक संख्या से अधिक दर्शाया जा रहा है। ऐसे में लगता है कि सीवीओ गो तस्करी कर रहे हैं। साथ ही भूसा खरीद टेंडर में भी गड़बड़ी करके सरकारी धन का बंदरबांट किया गया।

लोकायुक्त संगठन के साथ ही विजिलिंस टीम भी रायबरेली में भूसा खरीद टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़़ी और गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों की संख्या कभी कम और कभी ज्यादा दिखाने के प्रकरण की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता ने सवाल उठाए हैं कि सीवीओ के खिलाफ लोकायुक्त संगठन और विजिलेंस टीम जांच कर रही है। इसके बाद भी सीवीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। शिकायकर्ता ने डीएम को पत्र देकर शिकायत की है कि यदि सीवीओ को नहीं हटाया गया तो वह उन पर लगाए गए आरोपों की दस्तावेजों से छेड़छाड़ भी कर सकते हैं।

सीवीओ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि नसीराबाद पशु चिकित्सालय में तैनात महिला चिकित्सक इंदुबाला का नौ दिन का वेतन रोक दिया था। इसी वजह से महिला चिकित्सक के पति की ओर से उनके खिलाफ फर्जी शिकायत लोकायुक्त संगठन से की गई है। फिलहाल लोकायुक्त की जांच मेंं खुद सच सामने आ जाएगा। मेरे उपर लगाए गए आरोप झूठे हैं।

डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि लोकायुक्त संगठन की ओर से सीवीओ पर लगाए गए आरोप की रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए जिले स्तर पर टीम गठित कर दी गई है। जल्द लोकायुक्त संगठन को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी। आरोप सही मिले तो सीवीओ के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story